UPMSP UP Board 10th 12th Exam 2022 : पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा में लागू होगा ये नियम
UPMSP UP Board 10th 12th Exam 2022 : मार्च अंत से प्रस्तावित यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी पहली बार ऑनलाइन लगाई जाएगी। यूपी बोर्ड ने पहली बार अपने स्तर से यूनिक आईडेंटिटी/ड्यूटी कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है। साथ ही जिस प्रकार छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र आवंटित होता है उसी तरह शिक्षकों को भी ड्यूटी दी जाएगी, ताकि जिले स्तर पर मनमानी या पक्षपात की शिकायतों को रोका जा सके। इसके अलावा जिन केंद्रों पर क्लर्क या चपरासी की ड्यूटी कक्ष निरीक्षण में लग जाती थी उसे भी रोका जा सकेगा। शिक्षकों का यूनिक आईकार्ड बोर्ड मुख्यालय से जारी होगा जिसे प्रतिहस्ताक्षरित कर जिला विद्यालय निरीक्षक उपलब्ध कराएंगे।
खास बात यह कि कक्ष निरीक्षण और उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पारिश्रमिक भुगतान की प्रक्रिया भी इस बार से ऑनलाइन की जाएगी। इससे भुगतान में आसानी होगी और बजट लैप्स होने के कारण जो परेशानी होती थी उससे छुटकारा मिल जाएगा। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने 10 फरवरी को सभी डीआईओएस को इस संबंध में आदेश जारी किया है। बोर्ड की वेबसाइट पर शिक्षकों के विवरण से संबंधित पोर्टल पर स्कूलों के प्रधानाचार्यों से 20 फरवरी तक 17 बिन्दुओं पर सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों के विवरण अपलोड करने के बाद उसकी चेकलिस्ट निकालकर संबंधित शिक्षकों से भी उनमें अंकित विवरणों की जांच कराकर पूरी तरह से शुद्ध करके ही अंतिम रूप से अपलोड कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अपडेट किया हुआ डाटा स्वत: डीआईओएस को सत्यापन के लिए स्थानांतरित हो जाएगा। डीआईओएस शिक्षकों का डाटा परिषद की वेबसाइट पर अपने पोर्टल के माध्यम से सत्यापित कर 25 फरवरी तक अंतिम रूप से सबमिट कर देंगे।
गलत सूचना देने पर प्रधानाचार्य होंगे दोषी
चेतावनी दी है कि किसी भी शिक्षक का विवरण अशुद्ध/अपूर्ण अपलोड करने, किसी शिक्षक का विवरण अपलोड न करने अथवा किसी अनर्ह या छद्म (प्रॉक्सी)/फर्जी शिक्षक का विवरण अपलोड करने की स्थिति में संबंधित प्रधानाचार्य सीधे तौर पर उत्तरदायी माने जाएंगे। किसी भी शिक्षक का विवरण एक से अधिक विद्यालय में मिलने पर संबंधित प्रधानाचार्य और शिक्षक दोषी माने जाएंगे।
इन बिंदुओं पर मांगी सूचना
शिक्षक का नाम, पदनाम, जन्मतिथि, वर्तमान पद पर नियुक्ति तिथि, प्रथम नियमित नियुक्ति तिथि, अध्यापन की कक्षा व विषय, अन्य अर्हता वाला विषय, पैनल मूल्यांकन के लिए किसमें अर्ह हैं, शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण योग्यता, स्नातक/परास्नातक स्तर के विषयों के नाम, बैंक डिटेल्स, नवीनतम सुस्पष्ट फोटो, आधार संख्या और चालू मोबाइल नंबर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें