इलाहाबाद विश्वविद्यालय : ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में गेट पर जड़ा ताला, हंगामा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में बुधवार को भी छात्रों ने हंगामा किया। ऑनलाइन परीक्षा की मांग लेकर सैकड़ों छात्रों ने उग्र तेवर अपनाते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य और केपीयूसी गेट पर ताला जड़ दिया। इससे आना-जाना ठप हो गया। इस दौरान परिसर में काफी संख्या में पुलिस मौजूद रही। शाम को करीब छह बजे छात्र गेट से उठकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने धरने बैठ गए। तब गेट खुल सका।
विदित हो कि 22 मार्च से प्रस्तावित परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में कराने की मांग लेकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने छात्रों का धरना जारी रहा। बुधवार को परिसर खुलने पर काफी संख्या में छात्र कक्षाओं का बहिष्कार कर तकरीबन 11 परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर एकत्र हुए। छात्रों ने अपनी मांग के समर्थन में परिसर में नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। एक बजे के करीब छात्र परिसर के मुख्य लाइब्रेरी गेट और केपीयूसी गेट को बंदकर धरने पर बैठ गए। इससे छात्र, शिक्षक, कर्मचारियों का आवागमन प्रभावित हो गया। तकरीबन साढ़े चार बजे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के प्रो. केएन उत्तम ने छात्रों से वार्ता की, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। छात्र तकरीबन छह बजे गेट से उठकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने धरने बैठ गए हैं। छात्रों ने चेतावनी दी कि गुरुवार को शिक्षक भर्ती का इंटरव्यू गेस्ट हाउस में प्रस्तावित है। उस दौरान गेस्ट हाउस का घेराव करेंगे।
कई दिन से चल रहा विरोध
छात्रों का ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में हंगामा और उग्र प्रदर्शन कई दिन से चल रहा है। पिछले दिनों भी इविवि के मेन गेट पर ताला लगाकर छात्रों ने धरना दिया था। आमरण अनशन भी शुरू किया था। इसमें एक के बाद एक 15 तक छात्रों की हालत बिगड़ गई थी। बाद में छात्र आमरण अनशन को समाप्त कर क्रमिक में बैठ गए थे। ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में उनका आंदोलन जारी है। आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि इविवि के अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें