UP Board Exam 2022: परीक्षाओं से बिल्कुल न घबराएं छात्र, विशेषज्ञों के बताए इस तरीके से रणनीति बनाकर करें पढ़ाई
बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है। संक्रमण की वजह से पिछले साल बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। ऐसे में अब विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बार परीक्षा में प्रश्न पत्र का स्वरुप भी हर साल की अपेक्षा बदला हुआ होगा ऐसे में छात्रों में चिंता और बढ़ी है। अधिकांश छात्र इस उलझन में हैं कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें क्योंकि उन्हें कुछ हफ्तों में एक वर्ष का पूरा पाठ्यक्रम पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि घबराएं नहीं, सही रणनीति बनाकर परीक्षा की तैयारी करें।
पिछले सालों के प्रश्न पत्रों से करें तैयारी: एक्सपर्ट के रूप में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार बोर्ड परीक्षा शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में विद्यार्थी इस बात का ख्याल रखें कि जितना उन्होंने पढ़ा है, उसका रिवीजन करें। साथ ही पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को देखते रहें। विभिन्न अध्यायों के प्रश्नों के वेटेज को क्रास-चेक करें, ताकि अधिक वेटेज और कम महत्वपूर्ण अध्यायों की पहचान की जा सके। आपको कठिन, औसत और आसान स्तर के प्रश्नों और अध्यायों के बारे में पता चल जाएगा। इससे आपको हर अध्याय से महत्वपूर्ण विषयों को समझने में मदद मिलेगी।
स्टडी प्लान में बार-बार न करें बदलाव: परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए जरूरी है कि विद्यार्थी हर एक विषय व अध्याय के लिए समय निर्धारित करें और अधिक वेटेज या आसान अध्यायों वाले अध्यायों से शुरू करें। इससे कठिन अध्यायों की तैयारी के लिए समय अधिक मिल जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण है कि अपने स्टडी प्लान में बार-बार बदलाव न करें। बस प्राथमिकता सूची के अनुसार एक अध्ययन कार्यक्रम निर्धारित करें और बेहतर परिणामों के लिए उसका पालन करें।
लगातार न करें पढ़ाई: एक्सपर्ट के अनुसार लगातार पढ़ाई करने से बच्चा कभी खुद को एकाग्र नहीं कर पाएगा। ऐसे में जरूरी है कि समय-समय पर कुछ समय का ब्रेक लेते रहें। अपने टाइम टेबल के अनुसार 45 मिनट के अध्ययन के समय में पंद्रह मिनट का ब्रेक लें। इस बात का ध्यान रहे कि 15 मिनट के ब्रेक को 10 5, 5 10 या 5 5 5 में विभाजित न करें, क्योंकि इससे आप विचलित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें