Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 16 मार्च 2022

UPPCS- 2022 में 250 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, 16 अप्रैल तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन


 

UPPCS- 2022 में 250 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, 16 अप्रैल तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

सूबे में नई सरकार काबिज होने से पहले ही होली पर प्रतियोगी छात्रों को बड़ी सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ परीक्षा-2022 का विज्ञापन जारी कर दिया है। अभी विभिन्न विभागों में 250 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 39, डिप्टी एसपी के 93 ,बीडीओ के 25 पद शामिल हैं। अधियाचन मिलने पर पदों की संख्या में इजाफा होगा। आयोग ने आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। आनलाइन आवेदन 16 अप्रैल तक लिया जाएगा।

विभागों से अधियाचन में देरी के कारण विज्ञापन में विलंब

लोक सेवा आयोग के कैलेंडर में 12 जून को पीसीएस-2022 प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित है। इसे देखते हुए जनवरी के अंत तक भर्ती विज्ञापन जारी करने योजना थी, लेकिन विभागों से अधियाचन न मिलने के कारण विज्ञापन निकलने में विलंब हो गया है। जारी किए गए विज्ञापन में डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य, जिला कमांडेंट होमगाडर््स, कोषाधिकारी-लेखाधिकारी कोषागार, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी, अधीक्षक कारागार, प्रबंधक ऋण (लघु उद्योग), प्रबंधक विपणन एवं आर्थिक सर्वेक्षण (लघु उद्योग), बीएसए, एडीआइओएस, सहायक श्रमायुक्त, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, सहायक आयुक्त उद्योग, सांख्यिकी अधिकारी आदि पदों की भर्ती निकाली गई है।

ओएमआर में भरें सही जानकारी

परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक व उपस्थिति पत्रक पर मांगी गई समस्त सूचनाओं को सही से भरना होगा। इसे खाली छोडऩे या गलत भरने पर ओएमआर उत्तर पत्रक का मूल्यांकन नहीं होगा। ओएमआर उत्तर पत्रक में भरी गई सूचना को व्हाइटनर, ब्लेड व रबर से मिटाने पर रोक है।

...तो हमेशा के लिए होंगे बाहर

लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार यदि किसी अभ्यर्थी की ओर से फर्जी प्रमाण पत्र सबमिट किया जाएगा तो उसे आयोग के सभी चयनों से हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, वांछित सूचना छिपाने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।

यह है आयुसीमा का मानक

पीसीएस-2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयुसीमा निर्धारित है। अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2022 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए। वहीं, 40 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए। दिव्यांगजन की अधिकतम आयुसीमा 55 वर्ष निर्धारित है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति व जनजाति, ओबीसी, वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाडिय़ों, प्रदेश सरकार के कर्मचारियों आदि को पांच साल की छूट दी जाएगी।

ये है खास बात

-12 अप्रैल आनलाइन बैंक में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख।

-16 अप्रैल आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें