यूपी बोर्ड : परीक्षा में सात दिन शेष, कक्ष निरीक्षकों की नहीं हुई नियुक्ति
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के होने में महज सात दिन शेष रह गए हैं। परीक्षा के लिए सबसे जरूरी एवं महत्वपूर्ण कक्ष निरीक्षकों की अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है। हालांकि परिषद की नई व्यवस्था के तहत इस बार कक्ष निरीक्षक/परीक्षकों की यूनिक आईडी बनेगा।
कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी भी ऑनलाइन बोर्ड स्तर से लगाई जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का भी ऑनलाइन डेटा फीडिंग करवा कर मंगवा लिया गया है। बोर्ड से कक्ष निरीक्षकों को केंद्र का आवंटन ऑनलाइन किया जाएगा। जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक डाउन लोड कर अपने हस्ताक्षर से जारी करेंगे। यह कार्य सुनने में बहुत आसान लग रहा है।
लेकिन पहली बार ऑनलाइन सिस्टम विकसित किया गया है। कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति में कई जरूरी प्वाइंट को चेक करने के बाद नयुक्ति पत्र जारी की जाएगी। त्रुटियों को चेक करने में समय लगेगा। समय से नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा तो त्रुटियां रह जाने की पूरी संभावना होगी। इसे लेकर शिक्षक से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक तक चिंतित हैं। बावजूद इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कहते हैं सब कुछ समय पर हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें