Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 16 मार्च 2022

16 March 2022 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs



16 March 2022 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs in Hindi  | Daily Current Affairs


Q. हलारी गधे की एक नस्ल है, जो किस भारतीय राज्य का मूल निवासी है ?

उत्तर – गुजरात

Q. प्रतिवर्ष “राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस” कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 16 मार्च

Q. भारत का पहला विश्व शांति केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

उत्तर – गुरुग्राम

Q. हाल ही सिपरी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017-21 के दौरान भारत को सबसे बड़े हथियार आपूर्तिकर्ता देश कौन सा है ?

उत्तर – रूस

Q. हाल ही में खबरों में रहा, जिनेवा कन्वेंशन किस क्षेत्र से संबंधित है ?

उत्तर – युद्ध के दौरान लड़ाकू व्यवहार के नियम से

Q. सफेद रंग के “मेनहिर” नाम से जाना जाने वाला लौह युग का पत्थर किस भारतीय राज्य में खोजा गया है ?

उत्तर – तेलंगाना

Q. हाल ही में एयर इंडिया का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?

उत्तर – एन चंद्रशेखर

 Q. हाल ही में फरवरी 2022 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है ?

उत्तर – अमेलिया केर और श्रेयस अय्यर दोनों को

Q.  हाल ही में प्रदीप कुमार रावत ने किस देश में भारत के राजदूत के रूप में कार्यभार संभाला है ?

उत्तर – चीन

Q. हाल ही जारी सिपरी रिपोर्ट के अनुसार, हथियारों का सबसे बड़ा आयातक देश कौन सा है ?

उत्तर – भारत

Q.  हाल ही में किस राज्य में “डिजिटल वाटर डेटा बैंक” शुरू किया गया है ?

उत्तर – कर्नाटक

Q.  हाल ही में खबरों में रहा “ULPIN” किस क्षेत्र से संबंधित एक विशिष्ट पहचान संख्या है ?

उत्तर – भूमि संसाधन

ULPIN का फुल फॉर्म होता है – Unique Land Parcel Identification Number

Q. देश की पहली मेडिकल सीटी “इंद्रायणी मेडिसिटी” कहाँ स्थापित करने की घोषणा की गई है ?

उत्तर – पुणे, महाराष्ट्र

Q. प्रतिवर्ष “विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस” कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 15 मार्च

Q. हाल ही में योग महोत्सव 2022 का उद्घाटन किसने किया है ?

उत्तर – सर्वानंद सोनोवाल


अदावी ट्राइबल ब्रांड

वन उत्पादों के लिए नया ब्रांड “अदावी ट्राइबल ब्रांड” केरल राज्य के नीलांबुर से लॉन्च किया गया है। यह नीलांबुर के आदिवासियों द्वारा एकत्रित किए गए वनोत्पाद की बिक्री को बढ़ावा देने में मदद करेगा। इस ब्रांड को नाबार्ड और जन शिक्षण संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया है। नीलांबुर के आदिवासियों द्वारा एकत्रित किए गए वन उत्पादों को “अदावी ब्रांड” के अंतर्गत बेचा जाएगा।

यह ब्रांड जन शिक्षण संस्थान और नाबार्ड द्वारा कार्यान्वित गोत्रमृत परियोजना का हिस्सा है। शुरुआत में इस ब्रांड के तहत शुद्ध जंगली शहद, जंगली शतावरी, विभिन्न प्रकार के आँवले का अचार और आम का अचार आदि बेचा जाएगा। इन सभी उत्पादों के बिक्री का नेतृत्व गोत्रमृत सोसाइटी करेगी।

‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ योजना 

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ योजना की शुरुआत कर्नाटक के हसन में लॉन्च किया गया। यह योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य देश के सभी किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा लेने वाले प्रत्येक किसानों का पॉलिसी दस्तावेज उनके दरवाजे पर मिलेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा फसलों के नुकसान से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है। पिछले 6 वर्षों में इस योजना से 36 करोड़ किसान जुड़ चुके है। प्राकृतिक आपदा के कारण जिन किसानों की फसल खराब हुई है उन्हें एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा मिला है।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें