आठवीं पास को टीचर बनाने के लिए मांग रहे आवेदन, 42500 महीने की नौकरी का दे रहे लालच
केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से संचालित समग्र शिक्षा अभियान के नाम का दुरुपयोग हो रहा है। युवाओं को सरकारी शिक्षक बनाने के नाम पर फंसाने का मामला सामने आया है। समग्र शिक्षा अभियान के नाम पर तैयार वेबसाइट पर आठवीं से स्नातक पास तक के युवाओं को 42500 रुपये प्रति माह नौकरी का ऑफर दिया गया है।
18 से 40 आयु वर्ग के बेरोजगारों को 95632 रिक्त पदों पर भर्ती का लालच दिया जा रहा है। फर्जीवाड़ा करने वाले https:// samagra. shikshaabhiyan. co. in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांग रहे हैं। आवेदन फीस 990 रुपये जमा करना है। वेबसाइट पर न तो आवेदन की अंतिम तिथि है और न परीक्षा की तिथि। परीक्षा तिथि के स्थान पर लिखा है कि आवेदन करने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी।
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार से करने की बात कही गई है। हालांकि शिक्षा विभाग के अफसर ऐसी किसी भर्ती से इनकार कर रहे हैं। वैसे भी शिक्षक भर्ती के लिए देशभर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास होना अनिवार्य है लेकिन पूरे विज्ञापन में इसका जिक्र नहीं है।उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नौकरी का ऑफर: फर्जीवाड़ा करने वाले उत्तर प्रदेश के अलावा, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, असम, चंडीगढ़, पंजाब समेत अधिकांश राज्यों में नौकरी का ऑफर दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें