UPPSC PCS 2022 का नोटिफिकेशन जारी, 250 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए निकाला गया विज्ञापन; यहां चेक करें पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2022 भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके साथ ही आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे और भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपी पीसीएस 2022 के लिए आनलाइन आवेदन 16 अप्रैल तक लिया जाएगा। परीक्षा शुल्क 12 अप्रैल तक बैंक में आनलाइन जमा किया जा सकेगा। 250 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसमें डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी सहित कई पद शामिल हैं। पदों की संख्या नए अधियाचन आने पर बढ़ भी सकती है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में आयोग ने पीसीएस 2022 का विज्ञापन जारी कर दिया है। यूपीपीएससी के कैलेंडर में पीसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 12 जून को प्रस्तावित है, जबकि मुख्य परीक्षा 27 सितंबर को होनी है। प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों को तीन माह का वक्त दिया गया है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन
यूपी पीसीएस 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, लिंग, डोमेसाइल, कैटेगरी और वेरेफिकेशन कोड दर्ज करें।
वेलिडेट डिटेल्स पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
एग्जामिनेशन फीस जमा करें।
पूरे फार्म पर एक चेक जरूर करें और फिर सेव या सबमिट पर क्लिक करें।
सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अप्लीकेशन कंफर्मेशन का प्रिंट ले लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें