UPSC IAS 2022 : सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने में बाद IAS, IPS या अन्य पदों के लिए कैसे चुने जाते हैं अभ्यर्थी, जानें यहाँ
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2022 के लिए प्रीलिम्स का आयोजन पांच जून 2022 को किया जाना है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए UPSC ने अभ्यर्थियों से दो फरवरी 2022 से 22 फरवरी के बीच आवेदन मांगे थे। UPSC द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक सिविल सेवा परीक्षा 2022 के प्रीलिम्स के बाद मेंस परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2022 से किया जा सकता है। CSE 2022 की मेंस परीक्षा परीक्षा 5 दिनों तक चलेगी। अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स परीक्षा और इसके एडमिट कार्ड से जुड़े अपडेट्स के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट ओर नजर बनाए रखनी चाहिए।
IAS, IPS या अन्य पदों के लिए कैसे चुने जाते हैं अभ्यर्थी :
सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को IAS, IPS, IRS तथा अन्य कई पदों में से किसी एक पर काम करने का मौका मिलता है। अभ्यर्थियों को किसी एक सर्विस का आवंटन करने के लिए पहले सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल मार्क्स के आधार पर ऑल इंडिया रैंकिंग तय की जाती है और फिर उसी के आधार पर IAS, IPS या अन्य रैंक दी जाती है। टॉप की रैंक वालों को IAS पद मिलता है। हालांकि, अगर टॉप रैंक पाने वालों का प्रिफरेंस IPS या IRS होता है तो निचली रैंक वालों को भी IAS की पोस्ट मिल सकती है। गौरतलब है कि मेंस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को एक डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरना होता है, जिसके आधार पर पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। फॉर्म में भरी गई जानकारियों के आधार पर अभ्यर्थियों से इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछे जाते हैं। इंटरव्यू में मिले नंबरों को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और इसी के आधार पर ऑल इंडिया रैंकिंग तय की जाती है।
क्या है चयन प्रक्रिया :
इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हिस्सा लेकर सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा में हिस्सा लेना होता है। प्रीलिम्स परीक्षा में हिस्सा लेकर सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेंस की लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है और फिर इसमें सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को आखिरी चरण में इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट में हिस्सा लेना होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें