UP Polytechnic 2022: क्या अब पॉलिटेक्निक के इस ट्रेड में इंटरव्यू के आधार पर मिलेगा एडमिशन, आपको है इस बात की जानकारी
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा साल 2022 में आयोजित की जाने वाली यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में सत्र 2022-23 से शुरु हो रहे ग्रुप-एल के पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी में एडमिशन के लिए यूपी ज्वॉइन्ट एंट्रेस एग्जाम द्वारा लिखित परीक्षा नहीं कराई जाएगी। बल्कि, इस कोर्स में साक्षात्कार के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
यह एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होगा, जिसकी फीस करीब 11 हजार तक निर्धारित होने की जताई जा रही है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में अनुभव होना भी अनिवार्य होगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करना होगा। गौरतलब है कि यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2022 है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर जाकर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अनुमान है जल्द ही इसकी लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जा सकती है।
कब तक संभावित हैं एगजाम
यूपीजेईईई -2022 के ग्रुप A, E1 और E2 के लिए 6 से 9 जून तक जबकि ग्रुप B, C, D, F, G, H, I & K के लिए 10 जून तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जा सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें