28 April 2022 Current Affairs in Hindi । Today's Current Affairs in Hindi । अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स
1). पेरिस पुस्तक महोत्सव 2022 में मुख्य अतिथि के रूप में किस देश ने भाग लिया है ?
उत्तर – भारत
2). हाल ही के रॉबर्ट गोलोब किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए है ?
उत्तर – स्लोवेनिया
3). हाल ही में थूयामल्ली चावल को जीआई टैग देने का प्रस्ताव किस राज्य ने किया है ?
उत्तर – तमिलनाडु
4). इंटरनेशनल डेलीगेट्स डे कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 25 अप्रैल
5). हाल ही में सुर्खियों में रहा, कपिलाश वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ स्थित है ?
उत्तर – उड़ीसा
6). विश्व टीकाकरण सप्ताह 2022 का विषय क्या है ?
उत्तर – Long Life for All
7). एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में भारत ने कुल कितने पदक जीते है ?
उत्तर – 17
8). 12 से 15 जून 2022 को विश्व व्यापार संगठन का 12वाँ मंत्री स्तरीय सम्मेलन कहां होगा ?
उत्तर – जिनेवा
9). संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर – नैरोबी ( केन्या )
10). प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किस वर्ष किया गया था ?
उत्तर – वर्ष 2016 में
विश्व व्यापार संगठन का 12वाँ मंत्री स्तरीय सम्मेलन
विश्व व्यापार संगठन का 12वां मंत्री स्तरीय सम्मेलन 12 से 15 जून 2022 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में होगा। विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक नागोजी ऑरकोजो इवेला और 12वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन के अध्यक्ष कज़ाकस्तान के तिमूर सुलेमनोव ने इसकी घोषणा की है। 11वें मंत्रीस्तरीय सम्मेलन का आयोजन अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में 10 से 13 दिसंबर 2017 को किया गया था।
विश्व व्यापार संगठन, विश्व में व्यापार संबंधी अवरोधों को दूर कर वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने वाला एक अंतर सरकारी संगठन है, जिसका स्थापना 1995 में मार्केश संधि के तहत की गई थी। इसका मुख्यालय जिनेवा में है। वर्तमान में विश्व के 164 देश इसके सदस्य है। 29 जुलाई 2016 को अफगानिस्तान इसका 164वाँ सदस्य बना था।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ वर्ष 2016 में किया गया था। इसका संचालन कृषि और कल्याण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस योजना ने राष्ट्रीय बीमा योजना और संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को प्रतिस्थापित किया है। इस योजना का उद्देश्य फसल खराब होने की स्थिति में एक व्यापक बीमा कवर प्रदान करना है ताकि किसानों की आय को स्थिर करने में मदद मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें