CCSU EXAM : 30 अप्रैल से भरे जाएंगे बीपीएड के फॉर्म, सीए से टकराई यूनिवर्सिटी परीक्षाएं
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीपीएड सत्र 2021-23 में काउंसिलिंग से प्रवेशित प्रथम वर्ष की मुख्य एवं पूर्व वर्षों में प्रवेशित एक्स एवं बैक, सत्र 20-22 में काउंसिलिंग से प्रवेशित फाइनल इयर और पूर्व वर्षों में प्रवेशित एवं बैक के परीक्षा फॉर्म 30 अप्रैल से भरे जाएंगे। छात्र नौ मई तक फॉर्म भरते हुए दस मई तक संबंधित कॉलेजों में जमा करा सकेंगे। कॉलेज ये फॉर्म कैंपस में 12 मई तक जमा कराएंगे। प्रथम वर्ष में प्रवेशित मुजफ्फरनगर, सहानपुर एवं शामली के फॉर्म सीसीएसयू से नहीं भरे जाएंगे। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।
बीएड अंतिम वर्ष के फॉर्म 30 तक
विवि में इस वक्त बीएड फाइनल इयर के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। फिलहाल फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। आगे तिथि बढ़ाने पर विवि 30 अप्रैल को ही निर्णय लेगा।
एनएएस कॉलेज में होंगे लॉ के छूटे प्रैक्टिकल
लॉ कोर्स में लिखित परीक्षा देने के बावजूद प्रैक्टिकल से वंचित छात्रों को विवि ने बड़ी राहत दे दी है। विवि के अनुसार एलएलबी, बीए-एलएलबी, एलएलएम कोर्स में वार्षिक और सेमेस्टर प्रणाली के तहत वार्षिक, सम-विषम सेमेस्टर, एक्स एवं स्पेशल बैक में जो छात्र शामिल हो चुके हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से ये छात्र प्रैक्टिकल में शामिल नहीं हो सके, वे दोबारा प्रैक्टिकल दे सकेंगे। विवि के अनुसार ऐसे छात्र कालबाधित श्रेणी में नहीं आने चाहिएं। ऐसे सभी छात्रों का प्रैक्टिकल केंद्र एनएएस कॉलेज रहेगा। दोबारा प्रैक्टिकल के लिए छात्रों को 10 मई तक प्रार्थना पत्र संबंधित कॉलेज से अग्रसारित कराते हुए कैंपस स्थित इंडियन बैंक में 15 सौ रुपये प्रति कोड शुल्क जमा करना होगा। फीस जमा करने के बाद आवेदन गोपनीय विभाग के काउंटर नंबर चार पर जमा होगा। विवि के अनुसार इसके बाद छात्रों को कोई मौका नहीं मिलेगा।
सीए से टकराई विवि की परीक्षाएं
चौ. चरण सिंह विव में बीकॉम के पेपर सीए के पेपर से टकरा गए हैं। बीकॉम के छात्रों ने विवि कैंपस में प्रत्यावेदन देते हुए पेपर में बदलाव की अपील की है। छात्रों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ होने वाले सीए के पेपर की तिथियां बहुत पहले तय हो चुकी थीं और इनमें बदलाव भी नहीं होता। छात्रों ने बीकॉम एवं सीए के एक ही दिन टकरा रहे पेपर को बदलने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें