अनुदेशक भर्ती : मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम जारी, 60 सवाल विषय से, 40 जीके से होंगे
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षण व सेवायोजन विभाग के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी औरगलत प्रश्नों की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
आयोग ने अनुदेशकों के रिक्त 2,504 पदों पर चयन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए 29,618 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अब आयोग ने इसकी परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने बताया है कि लिखित परीक्षा 100 प्रश्नों की होगी और प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा। 60 प्रश्न विषयगत ज्ञान से जुड़े होंगे जबकि बाकी 40 प्रश्न सामान्य ज्ञान के होंगे। प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए चौथाई अंक (1/4) की कटौती की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें