भर्ती की सूचना न देने पर यूपी सेवायोजन विभाग सख्त, एक दर्जन से अधिक कंपनियों को नोटिस देने की तैयारी
रिक्तियों की अनिवार्य सूचना सेवायोजन कार्यालय काे देने के नियमों के बावजूद कंपनियां सूचना देने में आनाकानी कर रही हैं। हालांकि, सेवायाेजन विभाग के पास मात्र नोटिस भेजने के अलावा कोई अधिकार न होने से अधिकारी कुछ नहीं कर पाते। इसी क्रम में सूचना न देने वाली एक दर्जन से अधिक कंपनियों को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।
सहायक निदेशक सेवायोजन एके भारती ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों को भी लगाया गया है जिससे वे कंपनियों से रिक्तियों की संख्या मांगें और मेले के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी दी जा सके। इसी क्रम दो कंपनियों की ओर से 120 पदों के लिए मंगलवार को रोजगार मेला लगाया गया। हाईस्कूल से स्नातक तक के युवाओं का साक्षात्कार सुबह से ही शुरू हो गया। साक्षात्कार के लिए सुबह से ही बेरोजगारों के आने का क्रम शुरू हो गया था।
पालीटेक्निक में युवाओं को मिली नौकरीः राजकीय पालीटेक्निक में अहमदाबाद की मल्टीनेशनल कंपनी की ओर से रोजगार मेला लगाया गया। कैंपस साक्षात्कार में शामिल 20 पालीटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थी शामिल हुए। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी एसपी सोनी ने बताया कि इस पूल कैंपस में 215 छात्र शामिल हुए, जिसमें से 120 छात्रों का चयन हुआ है। मैकेनिकल, इलेट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, आरएसी, पीएमटी ट्रेड के युवाओं को नौकरी दी गई।
प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक युवाओं का परिसर में ही प्लेसमेंट हो सके इसका प्रयास किया जा रहा है। कई कंपनियों से संपर्क किया गया और शीघ्र ही परिसर में बड़ा रोजगार मेेला लगेगा। पालीटेक्निक विद्यार्थियों के अंदर साक्षात्कार के प्रति लगन पैदा हो और वे उसमे भाग लेने में हिचकिचाएं नहीं, इसका प्रशिक्षण भी अलग से दिया जा रहा है। पालीटेक्निक के विद्यार्थियों को नौकरी मांगने के लिए कैंपस से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें