Lucknow University: छात्रों की पढ़ाई का नहीं होगा नुकसान, गर्मी की छुट्टियों में छूटे हुए कोर्स को पूरा कराएंगे शिक्षक
लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि विभाग के शिक्षक इस बार गर्मी की छुट्टियां नहीं लेंगे। इस छुट्टी के दौरान भी वह अपनी रेगुलर कक्षाएं को लेकर कोर्स पूरा कराएंगे। छात्र हित में यह निर्णय रविवार को विधि संकाय की ओर से हुई आनलाइन बैठक में लिया गया है। इस बैठक में विधि महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधक भी शामिल हुए। कालेज के शिक्षकों से भी ग्रीष्मकालीन अवकाश न लेकर कक्षाएं लेने का अनुरोध किया गया है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी से करीब 38 विधि महाविद्याल संबद्ध हैं। रविवार को इन सभी कालेजों के प्राचार्यों एवं प्रबंधकों की आनलाइन बैठक बुलाई गई। विधि संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर सीपी सिंह ने बताया कि कोविड-19 की वजह से पहले ही विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो चुका है। ऐसे समय में शिक्षकों का यह दायित्व हो जाता है कि पढ़ाई का जो भी नुकसान हुआ है उसे पूरा किया जा सके। इसलिए अपने-अपने कालेज के शिक्षकों से यह अनुरोध करें कि इस वर्ष शिक्षक ग्रीष्मावकाश पर न जाएं और इस दौरान अपनी कक्षाएं लेते रहे।
विश्वविद्यालय के विधि संकाय के शिक्षकों ने यह अनुरोध स्वीकार कर लिया है। यह शिक्षक गर्मी की छुट्टियों में भी अपनी कक्षाएं लेंगे, ताकि द्वितीय सेमेस्टर का पाठ्यक्रम समय से पूरा किया जा सके। समय से परीक्षाएं भी कराई जा सकें और अगला सत्र समय से प्रारंभ हो सके।
28 अप्रैल से एलएलबी दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं : विधि संकाय के डीन प्रोफेसर सीपी सिंह ने बताया कि एलएलबी पंच वर्षीय पाठ्यक्रम और एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षाएं जल्द खत्म होने वाली हैं। इसलिए सभी कालेज 28 अप्रैल से अपने यहां दोनों पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ कर दें। विश्वविद्यालय के विधि संकाय में 28 अप्रैल से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसका टाइम टेबल नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। सभी विद्यार्थियों को व्हाट्सएप पर और ईमेल के माध्यम से भी टाइम टेबल भेजा जा रहा है। छात्रों से भी आग्रह है कि वे समय से अपनी कक्षाओं में पढ़ने के लिए पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें