SSC GD Result 2021-22: कब तक आ सकती है फिजिकल एग्जाम की तारीख, यहां पढ़ें नया अपडेट
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित आयोजित की गई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। एग्जाम में भाग लेने वालेअभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और यूजर आई डी व पासवर्ड की मदद से परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं।
इस एग्जाम में लाखोंअभ्यर्थी शामिल हुए थे जिन्हें लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार बना हुआ था। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अप्रैल के अंत तक फिजिकल एग्जाम के लिएबुलाया जा सकता है। हालांकि आयोग की ओर से इस संबंध में अभी तक किसी भी तरह की अधिक जानकारी सामने नहीं आई है ऐसे में कैंडिडेट्स को समय-समय पर आयोगकी वेबसाइट पर विज़िट करते रहना होगा।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की जीडी भर्ती 2021 के अंतगर्त करीब 22,424 पुरुष कैंडिडेट्स व 2847 महिला अभ्यर्थियों के पद भरे जाने हैं। जानकारी के मुताबिक, 16 नवंबर से15 दिसंबर तक इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित एग्जाम का आयोजन हुआ था
जिसमें आवेदन करने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या का लगभग 67 प्रतिशत परीक्षा मेंशामिल हुआ था। इसके तहत यूपी और बिहार के 19 शहरों में यह परीक्षा कराई गई। दोनों राज्यों में कुल 21,76,157 अभ्यर्थियों में से महज 14,51,936 यानी 66.72 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे। इनमें से 2,85,201 उम्मीदवार ही परीक्षा में पास हो पाए हैं जो आगामी फिजिकल एग्जाम के लिए बुलाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें