सीएचएसएल टियर-वन 24 से, मध्य क्षेत्र में 11.42 लाख छात्र
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2021 की टियर-वन परीक्षा 24 मई से 10 जून तक मध्य क्षेत्र के 86 केंद्रों पर कराई जाएगी। क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) एक घंटे की होगी। प्रतिदिन तीन पालियों सुबह नौ से दस, 12:30 से 1:30 और चार से पांच बजे तक कराई जाएगी।
देशभर में 36,69,473 अभ्यर्थी टियर-वन के लिए पंजीकृत हैं जिनमें से 11,42,215 अभ्यर्थी मध्य क्षेत्र के तहत उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं। अभ्यर्थियों का स्टेटस वेबसाइट ww.ssc-cr.org पर उपलब्ध है जिसकी मदद से अभ्यर्थी यह देख सकते हैं कि उन्हें किस शहर, तारीख और शिफ्ट में परीक्षा देनी है। प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकते हैं। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यूपी-बिहार के 17 शहरों में होगी परीक्षा
प्रयागराज। 24 मई से शुरू हो रही सीएचएसएल-2021 टियर-वन के लिए यूपी के 12 और बिहार के पांच कुल 17 शहरों में 86 केंद्र बनाए गए हैं। यूपी में आगरा के पांच केंद्रों पर 68746, अलीगढ़, बरेली व मुरादाबाद के एक केंद्र पर क्रमश: 16800, 33516 व 16339, गोरखपुर के तीन केंद्रों पर 46918, झांसी, मेरठ व मुजफ्फरनगर के दो-दो केंद्रों पर क्रमश: 22636, 46540 व 13416, कानपुर के आठ केंद्रों पर 126938, लखनऊ के दस केंद्रों पर 116555, प्रयागराज व वाराणसी के 12-12 केंद्रों पर क्रमश: 120579 व 142228 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बिहार में आरा के एक केंद्र पर 9240, भागलपुर व पूर्णिया के दो-दो केंद्रों पर क्रमश: 23442 व 28954, मुजफ्फरपुर के चार केंद्रों पर 60349 जबकि पटना के 18 केंद्रों पर सर्वाधिक 249019 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें