Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 25 मई 2022

राज्य विवि के 43 कॉलेजों में नए पाठ्यक्रमों को मिली मान्यता



 राज्य विवि के 43 कॉलेजों में नए पाठ्यक्रमों को मिली मान्यता

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध मंडल के 43 महाविद्यालयों में नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने मान्यता प्रदान कर दी है। नए शैक्षिक सत्र 2022-23 से नए पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे। वहीं, 125 कॉलेजों के आवेदनों में गड़बड़ी होने के कारण मान्यता रोकी गई है। ऐसे कॉलेजों को आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 20 जून तक का समय दिया गया है।

राज्य विश्वविद्यालय के संघटक 43 महाविद्यालयों को बीए, बीएससी, बीकॉम एवं एलएलबी पाठ्यक्रम का संचालन शुरू करने की मान्यता दी गई है। सत्र 2022-23 से नया पाठ्यक्रम शुरू करने के इच्छुक कॉलेजों को 20 अप्रैल तक आवेदन करने के लिए कहा गया था। प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ में राज्य विवि से संबद्ध 652 महाविद्यालयों में से 263 कॉलेजों की संबद्धता 2019-20 में ही समाप्त हो चुकी है।

इनमें से 209 महाविद्यालयों ने संबद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे, जबकि 54 महाविद्यालयों ने अभी आवेदन नहीं किए हैं। निरीक्षण मंडल ने सभ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद 209 में से 170 कॉलेजों का भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दी थी। इनमें से 43 कॉलेजों को नए कोर्स के संचालन की अनुमति दी गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें