AlldUniv Entrance Exam : 80 फीसदी ने दी पीएचडी संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा
AlldUniv PhD Entrance Exam : इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2021) के तहत पीएचडी में प्रवेश होगा। क्रेट 2021 रविवार को शहर के छह केंद्रों पर आयोजित हुआ। इसमें 79.95 फीसदी छात्रों ने परीक्षा दी। यानी 5151 में 4118 अभ्यर्थी शामिल हुए। 1033 ने परीक्षा छोड़ दी। लघु और दीर्घ उत्तरीय के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को खासा परेशान किया।
क्रेट में 50 प्रश्न बहुविकल्पी पूछे गए। इसमें 25 विषय से और 25 प्रश्न शोध पद्धति से जुड़े रहे। हर एक प्रश्न दो अंकों के रहे। 12-12 अंक के दस अतिलघु उत्तरीय प्रश्न पूछे गए। 20 अंक के दो प्रश्न लघुउत्तरीय और 40 अंक के एक प्रश्न दीर्घ उत्तरीय पूछे गए। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सुबह नौ से 12 बजे के मध्य एक पाली में हुई। क्रेट की चेयरमैन प्रो. नीलम यादव के अनुसार आर्य कन्य डिग्री कॉलेज में 77.42, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 78.12, सीएमपी में 83.95, ईश्वर शरण में 76.59, रानी रेवती में 82.03, शंभूनाथ कॉलेज में 80.76 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थित रही। 41 विषयों के सापेक्ष 614 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इनमें 227 सीट विश्वविद्यालय एवं 387 सीट कॉलेजों में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें