Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 12 मई 2022

परीक्षा स्पेशल चला रेलवे मालामाल, बेरोजगारों का दीवाला



 परीक्षा स्पेशल चला रेलवे मालामाल, बेरोजगारों का दीवाला

रेलवे ने बेरोजगार युवाओं के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाकर अपना खजाना भर लिया। बेरोजगार युवाओं से रेलवे ने अपनी नियमित सुपरफास्ट ट्रेनों से 25 प्रतिशत अधिक किराया वसूला। इन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों में तत्काल का किराया रेलवे ने लागू कर दिया। इस कारण नियमित की जगह परीक्षा स्पेशल ट्रेन में सफर करना युवाओं को भारी पड़ गया।

रेलवे की नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) की परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की। लखनऊ होकर तीन परीक्षा स्पेशल ट्रेनें गुजरीं। ट्रेन संख्या 04003 प्रयागराज संगम-आनंद विहार स्पेशल का लखनऊ से आनंद विहार का किराया 400 रुपये रखा गया। चार्ट बनने के बाद यह किराया 370 रुपये हो गया। वहीं, वीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल की स्लीपर क्लास का लखनऊ से नई दिल्ली का किराया सुपरफास्ट चार्ज सहित 325 रुपये है। 

इसी तरह ट्रेन संख्या 03216 कानपुर-राजगीर परीक्षा स्पेशल ट्रेन में स्लीपर का किराया 455 रुपये, एसी थर्ड का 1235 रुपये और एसी सेकेंड का किराया 1760 रुपये लिया गया। इन ट्रेनों में परीक्षार्थियों की बुकिंग के कारण लंबी वेटिंग हो गई, जबकि ट्रेन नंबर 12392 श्रमजीवी सुपरफास्ट का लखनऊ से राजगीर का स्लीपर का किराया 375 रुपये, एसी थर्ड का 985 और एसी सेकेंड का किरया 1385 रुपये ही है।  

बेरोजगार युवकों से इस ट्रेन में 80 से 375 रुपये अधिक किराया लिया गया। रेलवे ने बिहार के बरौनी के लिए भी एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई। ट्रेन नंबर 05202 मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का लखनऊ से बरौनी का स्लीपर क्लास का किराया 475 रुपये तय किया। ट्रेन नंबर 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस का लखनऊ से बरौनी का किराया 375 रुपये है। ऐसे में बरौनी का किराया युवकों से 100 रुपये अधिक वसूला गया।

 कारपोरेट सेक्टर की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस से अब पर्यटकों के लिए घूमने के पैकेज भी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) बनाएगा। आइआरसीटीसी लखनऊ से नई दिल्ली तक तेजस एक्सप्रेस से पर्यटकों को ले जाएगा, जबकि नई दिल्ली से विमान की यात्र लेह तक होगी। इसके लिए आइआरसीटीसी ने जून से अगस्त तक लद्दाख के चार पैकेज बनाए हैं। इन पैकेज की बुकिंग भी आइआरसीटीसी ने शुरू कर दी है।

आइआरसीटीसी ने लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली की सैर का पैकेज बनाया है। लखनऊ से नई दिल्ली तक की यात्र तेजस एक्सप्रेस से होगी। वहां से लेह की उड़ान से पर्यटक रवाना होंगे। पर्यटकों के खानपान व ठहरने के लिए तीन सितारा होटल की व्यवस्था होगी। लेह में होटल में ठहरने के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्रम, दिस्कीत, के अलावा स्थानीय स्थलों की सैर और पेंगांग झील का भ्रमण आइआरसीटीसी कराएगा।

इतना करना होगा खर्च : दो व्यक्तियों के एक साथ होटल में ठहरने पर पैकेज प्रति यात्री 44,500 रुपये का होगा। तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 43,900 और प्रति बच्चे का अलग से 42 हजार रुपये देना होगा।

कब-कब होगी यात्र : आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह हवाई टूर 22 से 29 जून तक, चार से 11 जुलाई, 20 से 27 अगस्त, 31 अगस्त से सात सितंबर तक होगा।

अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 16 मई से

गर्मी की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ रही है। ऐसे में रेलवे अहमदाबाद से लखनऊ होकर पटना के बीच 16 मई से एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन तीन फेरों के लिए चलेगी। अहमदाबाद से 09417 स्पेशल ट्रेन 16 से 30 मई तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 9:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मंगलवार सुबह 9:10 बजे लखनऊ होते हुए सुलतानपुर के रास्ते रात नौ बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 09418 स्पेशल ट्रेन 17 से 31 मई तक पटना से प्रत्येक मंगलवार को रात 11:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार सुबह 11:50 बजे लखनऊ होते हुए गुरुवार सुबह 11:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन में स्लीपर क्लास की आठ, एसी थर्ड की छह, एसी सेकेंड की दो बोगियां होंगी।

निरस्त रहेंगी ट्रेनें : कोयले की कमी को दूर करने के लिए रेलवे ट्रेन 14308 बरेली- प्रयागराज एक्सप्रेस को 12 से 21 मई तक निरस्त करेगा। इस अवधि में 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस का भी संचालन नहीं होगा। लखनऊ मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस 12 से 21 और मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस 13 से 22 मई तक निरस्त होगी।

22 से बदलेगा पंजाब में कई ट्रेनों का रूट

उत्तर रेलवे प्रशासन अंबाला-लुधियाना रेल सेक्शन के गो¨वदगढ़ स्टेशन पर डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर की लाइन जोड़ेगा। इस कारण 21 से 23 मई तक वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस राजपुरा-धुरी-लुधियाना होकर चलेगी, जबकि जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस भी इसी रूट से आएगी। कटिहार से 20 से 22 मई तक आरंभ होने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर चलाया जाएगा। वापसी में यह ट्रेन इसी रूट से आएगी। ट्रेन 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 21 मई को चंडीगढ़-सानेहवाल होकर चलेगी। वहीं 22 से 24 मई तक धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस को चंडीगढ़-साहनेवाल होकर रवाना किया जाएगा, जबकि 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस 22 से 25 मई तक इसी रूट से और जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 22 और 23 मई को इसी रूट से चलाया जाएगा। यह ट्रेन खन्ना-सरहंिदू-राजपुरा-अम्बाला सिटी स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी।

मुलाकात की : आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के केंद्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने बुधवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। शिव गोपाल मिश्र ने राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया।

ऐसे करें बुकिंग

पैकेज की बुकिंग आइआरसीटीसी के गोमतीनगर कार्यालय व वेबसाइट ्र1ङ्घ3ङ्घ341्र2े.ङ्घे पर की जा सकेगी। आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287930911 और 8595924298 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें