लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू होगा पीजी डिप्लोमा इन काउंसिलिंग
लखनऊ विश्वविद्यालय में अगले सत्र से पीजी डिप्लोमा इन काउंसलिंग पाठ्यक्रम शुरू होगा। मनोविज्ञान विभाग में शुरू होने वाले पीजी इन डिप्लोमा को बोर्ड ऑफ स्ट्डीज से स्वीकृति मिल गई है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र काउंसलिंग के क्षेत्र में भविष्य बना सकेंगे। मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख डा. अर्चना शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय से एमए करने वाले छात्र लगातार कांउसलिंग में डिप्लोमा कोर्स की मांग कर रहे थे। छात्रों की रुचि को देखते हुए पाठ्यक्रम तैयार कराया गया। जिसे बोर्ड ऑफ स्ट्डीज से स्वीकृति मिल गई।
पीजी इन डिप्लोमा में 30 सीटें होंगी और यह एक वर्षीय डिप्लोमा होगा। जो दो सेमेस्टर में पूरा होगा। डा. अर्चना शुक्ला ने कहा कि काउंसलिंग क्षेत्र में नौकरी की पार संभावनाएं है लेकिन कोई डिप्लोमा नहीं होने की वजह से छात्रों की समस्या का सामना करना पड़ता था। पीजी डिप्लोमा इन कांउसलिंग में मनोविज्ञान के छात्रों के अलावा सोशल वर्क और एजुकेशन से बीए करने वाले छात्र-छात्राएं भी अर्ह होंगे। कोर्स के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं रखी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें