CUET 2022 : UGC अध्यक्ष ने दी अपडेट, बताया अब तक कितने आ चुके हैं आवेदन
CUET 2022 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( सीयूईटी ) के लिए अब तक 9,81,406 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 7,39,027 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन सब्मिट कर दिया है। यह जानकारी बुधवार को यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने दी। सीयूईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई है, ऐसे में आवेदन और बढ़ने के आसार हैं। सीयूईटी की डेट अभी तय नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि परीक्षा जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकती है।
एनटीए सीयूईटी परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला ले सकेंगे। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सीयूईटी परीक्षा 2022 (CUET UG exam) कंप्यूटर बेस्ड मोड से होगी।आपको बता दें कि इस वर्ष से केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक कोर्सेज में कटऑफ की बजाय सीयूईटी नाम की प्रवेश परीक्षा से दाखिला होगा। सीयूईटी पूरी तरह से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। 11वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से कोई प्रश्न नहीं पूछा जाएगा।
In Common University Entrance Test (CUET) for under graduate admissions, as of today, total registrations are 9,81,406 and submitted applications are 7,39,027.#NTA #CUET.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) May 11, 2022
सीयूईटी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिहाज से अनिवार्य कर दी गई है।
सीयूईटी में सेक्शन-1ए, सेक्शन-1बी, समान्य परीक्षा और पाठ्यक्रम-विशिष्ट विषय होंगे। सेक्शन-1ए अनिवार्य होगा, जो कि 13 भाषाओं में होगा और उम्मीदवार इनमें से अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं। छात्रों के पास अंग्रेजी, हिंदी के अलावा क्षेत्रीय भाषाएं - असमी, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दूका विकल्प रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें