Daily Current Affairs | 11 May Current Affairs 2022
1). प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 11 मई
2). 10 मई 2022 को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में यूं सूक योल ने शपथ ली है ?
उत्तर – दक्षिण कोरिया
3). हाल ही में किस राज्य में त्रिशूर पुरम उत्सव मनाया गया है ?
उत्तर – केरल
4). 9 मई 2022 को किस देश ने 77वाँ विजय दिवस मनाया है ?
उत्तर – रूस
5). खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021-22 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
उत्तर – पंचकुला
6). हाल ही में खबरों में रहा “राखीगढ़ी” किस राज्य में स्थित एक हड़प्पा स्थल है ?
उत्तर – हरियाणा
7). 8 हजार मीटर से अधिक की पांच चोटियों पर चढ़ने वाली पहली महिला कौन बनी है ?
उत्तर – प्रियंका मोहिते
8). हाल ही में किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना” शुरू की है ?
उत्तर – दिल्ली
9). भारत के पहले बायो गैस संचालित EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
उत्तर – मुंबई
10). भारत के किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल के साथ नाश्ता देने की घोषणा की है ?
उत्तर – तमिलनाडु
राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी दिवस 2022
भारत में प्रतिवर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी दिवस मनाया जाता है। यह दिवस विज्ञान और प्राद्यौगिकी के क्षेत्र में इंजीनियरों और वैज्ञानिकों के कार्यों की सराहना करने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष 2022 में इस दिवस की थीम “सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्राद्यौगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण” है। राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी दिवस की शुरुआत 11 मई 1999 को पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किया गया। यह दिवस पहली बार वर्ष 1999 में 11 मई को मनाया गया था।
राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी दिवस का मुख्य उद्देश्य भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों को याद दिलाना है। पिछले वर्ष 2021 में यह दिवस “सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रद्यौगिकी” थीम के तहत मनाया गया था। 11 मई 1998 को आयोजित पोखरण परमाणु परीक्षण शक्ति की वर्षगांठ को याद करने के लिए प्रतिवर्ष 11 मई को भारत में राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी दिवस मनाया जाता है।
पोखरण परमाणु परीक्षण मई 1974 में किया गया, पहला परमाणु परीक्षण था जिसका कूट नाम “स्माइलिंग बुद्धा” था। दूसरा परीक्षण मई 1998 में किया गया। भारत, परमाणु क्लब में शामिल होने वाला विश्व का छठा देश बना। आपको बता दें की, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है।
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0
हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू किया है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की बच्चियों को कॉलेज में एडमिशन लेने पर 25000 रूपये की रकम दो किस्तों में दी जाएगी। मध्यप्रदेश की जो भी बच्चियां 12वीं पास करके कॉलेज में जाएगी, उनको 25000 रूपये अलग से दो किस्तों में दिए जायेंगे। पहला किस्त एडमिशन लेने पर और दूसरा किस्त पढ़ाई पूरी करने पर।
मध्यप्रदेश राज्य में प्रतिवर्ष 2 मई से 12 मई तक लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाता है। लाडली लक्ष्मी योजना 1 अप्रैल 2007 को लागू की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें