नेशनल कालेज का नोटिस जारी, 15 मई तक नहीं भरा परीक्षा फार्म तो लगेगा एक हजार विलंब शुल्क
नेशनल पीजी कालेज में स्नातक दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर जून-2022 परीक्षा के फार्म भरने के लिए 15 मई तक समय निर्धारित है। बावजूद इसके अभी तक बहुत से विद्यार्थियों ने फार्म नहीं भरा है। ऐसे में कालेज प्रशासन ने साफ कहा है कि 15 मई के बाद परीक्षा फार्म एक हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ ही भरा जा सकेगा। इस संबंध में उन्होंने निर्देश जारी किए हैं।
आगामी 23 मई से स्नातक चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होनी है। इनके परीक्षा फार्म भरने के लिए बीते 30 अप्रैल को पोर्टल खोल दिया गया था। छात्र-छात्राएं कालेज की वेबसाइट http://exam.npgc.in/ के माध्यम से अपना परीक्षा फार्म भर सकते हैं। अभी कोई शुल्क नहीं देना है। कालेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 15 मई के बाद यदि किसी छात्र-छात्रा ने फार्म भरा तो एक हजार रुपए विलंब शुल्क लगेगा। 23 मई से परीक्षाएं शुरू होनी हैं। इसलिए दो से तीन दिन में विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र भी वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। वहां से विद्यार्थी इसे अपलोड कर सकेंगे।
यूजी पांचवें, छठे सेमेस्टर में छूटे अभ्यर्थियों के लिए अलग से मौका : प्राचार्य ने बताया कि स्नातक पांचवें और छठे सेमेस्टर में यदि कोई विद्यार्थी किसी कारण एक या दो विषय की परीक्षा नहीं दे सका तो उसका वर्ष बेकार नहीं होगा। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए विशेष बैक पेपर परीक्षा जुलाई के मध्य में आयोजित की जाएगी। इनमें बैक पेपर वाले भी शामिल हो सकेंगे।
स्नातक दूसरे, परास्नातक दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं जून में : प्राचार्य ने बताया कि स्नातक दूसरे, परास्नातक दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं जून के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएंगी। इसका परीक्षा कार्यक्रम इसी सप्ताह जारी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें