17 मई तक 281 असिस्टेंट प्रोफेसर का होगा कॉलेज आवंटन
प्रयागराज। उच्च शिक्षा निदेशालय 13 एवं 17 मई को 14 विषयों के 281 चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर को भी कॉलेज आवंटित कर देगा। 13 मई को 12 विषयों के 106 और 17 मई को दो विषयों के 175 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित करने के साथ ही उनको ऑनलाइन नियुक्ति पत्र भेजे जाएंगे।
13 मई को शारीरिक शिक्षा के 23, संगीत गायन के 12, कृषि प्रसार व कृषि रसायन के 11-11, पशु पालन एवं दुग्ध विज्ञान के 10, कृषि अभियंत्रण के आठ, कृषि अर्थशास्त्र, उद्यानिकी व कृषि वनस्पति के सात-सात, कृषि सांख्यिकी के छह, पादप रोग के पांच व महिला अध्ययन के एक पद जबकि 17 मई को प्राणि विज्ञान के 96 व वाणिज्य के 79 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग इन विषयों के परिणाम निदेशालय को भेज चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें