15 मई तक भेजें प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक
प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने इंटर प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक 15 मई तक हर हाल में भेजने के निर्देश दिए हैं। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोमवार को मेरठ, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज व गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव को निर्देशित किया है
कि जिन प्रयोगात्मक परीक्षकों ने अभी तक परीक्षार्थियों को मिले अंकों की ओएमआर शीट जमा नहीं की है उनसे शीट मंगाकर 15 मई तक संबंधित कम्प्यूटर फर्मों को भेजने की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने और प्रायोगिक परीक्षा होने के बाद अब परीक्षा में शामिल 47 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का परिणाम तैयार किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें