Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 12 मई 2022

Daily Current Affairs | 12 May Current Affairs 2022



 Daily Current Affairs | 12 May Current Affairs 2022


 1). प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 12 मई

2). मिड-डे-मिल के साथ सरकारी स्कूलों में नाश्ता देने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है ?

उत्तर – तमिलनाडु

3). किस राज्य का मांघर गांव देश का पहला शहर वाला गांव बन गया है ?

उत्तर – महाराष्ट्र

4). हाल ही में एम प्राइम ब्लेबुक किस संस्था ने लॉन्च की है ?

उत्तर – नीति आयोग

5). हाल ही में किस देश में दुनिया के सबसे लंबे कांच के पुल को खोला गया है ?

उत्तर – वियतनाम

6). 100 बिलियन डॉलर वार्षिक राजस्व को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी है ?

उत्तर – रिलायंस

7). हाल ही में किस राज्य में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया गया है ?

उत्तर – मध्यप्रदेश

8). हाल ही में देश के पहले खादी उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

उत्तर – नई दिल्ली

9). हाल ही में किसने स्थानीय साहित्य को समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए कलम वेबसाइट लॉन्च की है ?

उत्तर – ओम बिड़ला

10). हाल ही में रोड्रिगो चाव्स किस देश के राष्ट्रपति चुने गए है ?

उत्तर – कोस्टा रिका


अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2022

प्रतिवर्ष 12 मई को दुनियाभर में “अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस” मनाया जाता है। इस वर्ष 2022 में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम “नर्स : एक आवाज नेतृत्व का –  नर्सिंग में निवेश करे और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के अधिकारों का सम्मान करें” ( Nurses : A voice to lead – Invest in Nursing and respect rights to secure global health ) है। इस दिवस का आयोजन मुख्य रूप से आधुनिक नर्सिंग की जनक “फ्लोरेंस नाइटिंगेल” की याद में किया जाता है। यह दिवस समाज के प्रति नर्सों के योगदान को चिन्हित करता है।

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस सर्वप्रथम वर्ष 1965 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा मनाया गया था लेकिन जनवरी 1974 से यह दिवस 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक ब्रिटिश नागरिक थी जिन्हें युद्ध में घायल व बीमार सैनिकों की सेवा के लिए जाना जाता है। इन्होंने 1850 के दशक के क्रीमियन युद्ध में दूसरे नर्सों को प्रशिक्षण दी थी और उनके प्रबंधन के रूप में भी कार्य की थी।

फ्लोरेंस नाइटिंगेल को “लेडी विद द लैंप” कहा जाता है। इनके विचारों तथा सुधारों से आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली काफी प्रभावित हुई है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने सांख्यिकी के माध्यम से यह सिद्ध किया की किस प्रकार स्वास्थ्य से किसी भी महामारी के प्रभाव को कम किया जा सकता है। पूरी दुनिया जब कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहा है तो ऐसे में नर्सों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो गई है।

एम प्राइम प्लेबुक

नीति आयोग द्वारा 10 मई 2022 को एम प्राइम ( प्रोग्राम फॉर रिसर्चर्स इन इनोवेशन, मार्केट एंड एंटरप्रेन्योरशिप ) प्लेबुक लॉन्च की गई है। इसका उद्देश्य मिश्रित शिक्षण पाठ्यक्रम का उपयोग करते हुए 12 माह की अवधि में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के माध्यम से प्रारंभिक चरण के विज्ञान आधारित गहन प्राद्यौगिकी विचारों को बाजार में बढ़ावा देना है।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें