Daily Current Affairs | 21 May Current affairs 2022
1). प्रतिवर्ष विश्व मधुमक्खी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर – 20 मई
2). 18 मई 2022 को दिल्ली के किस उपराज्यपाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है ?
उत्तर – अनिल बैजल
3). प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 21 मई
4). प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को किसकी पुण्यतिथि के दिन मनाया जाता है ?
उत्तर – राजीव गाँधी ( पूर्व प्रधानमंत्री )
5). महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली 5वीं भारतीय महिला मुक्केबाज कौन बन गई है ?
उत्तर – निकहत जरीन
6). मई 2022 में किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश सरकार की ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ ( मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना ) को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है ?
उत्तर – दिल्ली
7). मई 2022 में 15वीं विश्व वानिकी कांग्रेस की मेजबानी किस देश ने की है ?
उत्तर – दक्षिण कोरिया
8). अक्सर चर्चा में रहने वाला ‘हंसा एनजी’ क्या है ?
उत्तर – उड़ान प्रशिक्षक विमान
9). प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 18 मई
10). भारत के किस शहर में ‘मैडम तुसाद संग्रहालय’ शुरू होगा ?
उत्तर – नोएडा
आतंकवाद विरोधी दिवस 2022
प्रतिवर्ष 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है. यह दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस को आतंकवाद के विरोध में शांति, सद्भाव और मानवता के संदेश का प्रसार व लोगों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. बीते कुछ वर्षों में सरकार, पुलिस और सुरक्षाबल की मदद से आतंकवादी गतिविधियों में कमी देखने को मिली है.
21 मई 1991 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी, तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान एक महिला अपने शरीर पर विस्फोटक लगाकर आई, और जैसे ही वह राजीव गाँधी के पैर छूने के लिए झुकी, तेज धमाका हुआ जिसमें राजीव गाँधी समेत लगभग 25 लोगों की मौत हो गई थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, मानव बम बनकर आई उस महिला का संबंध आतंकवादी संगठन LTTE से था.
राजीव गाँधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. ये देश के छठे प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त हुए थे और वे वर्ष 1984 से वर्ष 1989 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे. श्री राजीव गाँधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को बम्बई में हुआ था | जब भारत स्वतंत्र हुआ था तब वे सिर्फ तीन वर्ष के थे और इनके नाना स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने थे | राजीव गाँधी के पिता का नाम फिरोज गाँधी और माता का नाम इंदिरा गाँधी था |
विश्व मधुमक्खी दिवस 2022
हर साल 20 मई को दुनिया भर में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है. यह दिवस मुख्य रूप से जैव विविधता में मधुक्खियों की भूमिका के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. विश्व मधुमक्खी दिवस 2022 का थीम “बी एंगेज्ड : सेलिब्रेटिंग द डाइवर्सिटी ऑफ बीज एंड बिकिपिंग सिस्टम्स” ( Bee Engaged : Celebrating the diversity of bees and beekeeping systems ).
मधुमक्खी पालन के अग्रणी एंटन जानसा की जयंती मनाने के लिए, संयुक्त राष्ट्र ने 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस के रूप में घोषित किया है | वर्ष 2017 में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्यों ने विश्व मधुमक्खी दिवस के रूप में दिन को चिन्हित क्ररने के लिए स्लोवेनिया के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी | वर्ष 2018 में पहली बार विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें