PRSU Exam 2022: परीक्षा की लाइव मॉनीटरिंग से सकते में रहे परीक्षार्थी और शिक्षक
PRSU Exam 2022: प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की स्नातक वार्षिक परीक्षा का आगाज शुक्रवार को हुआ। पहले दिन केंद्रों पर विश्वविद्यालय की सख्ती का असर देखने को मिला। पहली बार वेब कास्टिंग के जरिए परीक्षा आयोजित की जा रही है।
परिसर में बने हाईटेक कंट्रोलरूम से कुलपति प्रो. अखिलेश यादव केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग कर रहे थे। इससे केंद्रों पर परीक्षा दे रहे छात्र व शिक्षक सकते में रहे। पहले दिन मंडल के अलग-अलग केंद्रों से कुल 46 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। अधिकांश के पास चिट और कुछ के पास मोबाइल मिले हैं। पहले दिन बीए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षा हुई। कुलभाष्कर आश्रम से बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि पेपर काफी कठिन रहा। इस बार बड़ी संख्या में स्वकेंद्र होने के कारण राज्य विवि प्रशासन को नकलविहीन परीक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े हैं।
पहले दिन 98 फीसदी छात्रों की रही उपस्थिति: पहले दिन वार्षिक परीक्षा में 98 फीसदी परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उड़ाका दलों ने भी कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। विवि प्रशासन ने प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर के 653 संघटक कॉलेजों की परीक्षा के लिए 324 केंद्र निर्धारित किए थे, इनमें से 275 स्वकेंद्र हैं। बाद में कुछ अन्य कॉलेजों ने भी समस्या रखी कि छात्राओं के सेंटर दूर बना दिए गए हैं। इस पर विवि प्रशासन ने केंद्रों की लिस्ट में संशोधन किया और केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 392 कर दी गई। शुक्रवार को परीक्षा के लिए 161250 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 3828 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा के लिए 34692 छात्र एवं 19291 छात्राएं, दूसरी पाली के लिए 32175 छात्र एवं 31656 छात्राएं और तीसरी पाली की परीक्षा के लिए 32193 छात्र एवं 11243 छात्राएं पंजीकृत थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें