Daily Current Affairs | 31 May Current affairs 2022
1). हर साल दुनिया भर में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 28 मई
2). दुनिया के पहले नैनो यूरिया तरल संयंत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ किया है ?
उत्तर – कलोल, गुजरात
3). हाल ही में वैज्ञानिकों ने बंदर की एक नई प्रजाति सेला मकाक की खोज किस राज्य में की है ?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश
4). हाल ही में चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि कब मनाई गई है ?
उत्तर – 29 मई
5). हर साल अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 29 मई
6). संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 किस तिथि को मनाया गया है ?
उत्तर – 29 मई
7). सार्वजनिक रोजगार में आरक्षण का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 16 ( 4 )
8). जल जीवन मिशन किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है ?
उत्तर – जल शक्ति मंत्रालय
9). मिताली एक्सप्रेस और मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशों के बीच की रेलवे लिंक है ?
उत्तर – भारत और बांग्लादेश
10). वैधानिक निकाय के रूप में “राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद” की परिकल्पना किस वर्ष की गई थी ?
उत्तर – वर्ष 1986
विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 2022
हर साल 28 मई को विश्व भर में “विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस” मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत जर्मनी की एक गैर लाभकारी संगठन वाश यूनाइटेड द्वारा 2013 में किया गया था। यह एक वैश्विक अभियान है जो विश्व भर की महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहतर मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए गैर लाभकारी संस्थाओं, सरकारी एजेंसियों, निजी क्षेत्र तथा मीडिया आदि को एक साथ एक मंच पर लाता है।
विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का प्राथमिक लक्ष्य मासिक धर्म स्वच्छता के संबंध में जागरूकता को बढ़ावा देना और मासिक धर्म से संबंधित नकारात्मक धारणाओं को समाप्त करना है। साथ ही यह दिवस वैश्विक, राष्ट्रीय व स्थानीय स्तरों पर नीति निर्माताओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित नीतियों के निर्माण के लिए भी प्रेरित करता है।
मासिक धर्म एक महिला के शरीर की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में से एक है। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान प्रायः महिलाओं द्वारा विशेष तौर पर ग्रामीण इलाकों में मासिक स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जाता है, जो की फंगल या जीवाणु संक्रमण जैसी कई समस्याओं को जन्म दे सकती है। भारत में यूनिसेफ द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, 23 प्रतिशत लड़कियां मासिक धर्म शुरू होने के बाद स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर होती है।
दुनिया का पहला नैनो यूरिया संयंत्र
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई 2022 को इफको द्वारा निर्मित पहले नैनो यूरिया तरल संयंत्र का उद्घाटन कलोल, गुजरात में किया है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की उत्पादकता बढ़ाने और उनकी आय बढ़ाने में मदद करना है। इफको भारत की सबसे बड़ी सहकारी समितियों में से एक है, जिसका पूर्ण स्वामित्व भारतीय सहकारी समितियों के पास है। वर्ष 1967 में इसकी स्थापना की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें