State University से संबद्ध छह कालेजों में विधि, बीएड समेत 17 नए पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय ने छह कालेजों के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। इन छह कालेजों को 17 नए पाठ्यक्रमों का तोहफा दिया गया है। निरीक्षण मंडल की रिपोर्ट के बाद राज्य विश्वविद्यालय ने कार्य परिषद की प्रत्याशा में संबद्धता प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। यह कालेज अब विधि, बीएड, सहित स्नातक-परास्नातक पाठ्यक्रमों में नए सत्र 2022-23 से छात्र-छात्राओं का प्रवेश ले सकेंगे।
इन कालेजों में सुविधा : राज्य विश्वविद्यालय ने कृष्णार्पित इंस्टीट्यूट आफ ला घूरपुर और श्री बलभद्र राजरंग विधि महाविद्यालय सैदाबाद को एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की संबद्धता दे दी है। इसके अलावा बख्शी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फूलपुर को 50 सीटों के साथ बीएड की संबद्धता मिली है। इसके अलावा केपी उच्च शिक्षा संस्थान झलवा को एमए इतिहास, अंग्रेजी, भूगोल तथा वाणिज्य संकाय में एम काम पाठ्यक्रम में दाखिले की अनुमति मिली है।
नए पाठ्यक्रमों की इन कालेजों को भी मिली सुविधा : स्नातक स्तर पर बीएससी कृषि, बीसीए, बीएससी कंप्यूटर और बैचलर आफ लाइब्रेरी साइंस (बीलिब) की संबद्धता दी गई है। बाबू फतेहबहादुर सिंह चिलबिला में स्नातक स्तर पर बीकाम और परास्नातक स्तर पर एमए राजनीति विज्ञान तथा पंडित राम प्रसाद मिश्र पंडित बाबू महाविद्यालय जसरा को परास्नातक स्तर पर हिंदी, जंतु विज्ञान और गणित की संबद्धता दी गई है।
सत्र 2022-23 से छात्र-छात्राओं को मिल सकेगा प्रवेश : अब ये संस्थान सत्र 2022-23 से इन पाठ्यक्रमों में छात्र और छात्राओं को प्रवेश मिल सकेगा। अभी कई कालेज संबद्धता की कतार में लगे हुए हैं और निरीक्षण मंडल के दौरे के बाद अब जल्द ही कालेजों को नए पाठ्यक्रमों की अनुमति मिल जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें