Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 5 मई 2022

ugc guidelines: शारीरिक गतिविधियों में हर छात्र की हिस्सेदारी तय हो-यूजीसी



 ugc guidelines: शारीरिक गतिविधियों में हर छात्र की हिस्सेदारी तय हो-यूजीसी

ugc guidelines:विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी परिसर में जीवंत माहौल बनाए रखने के लिए शारीरिक गतिविधियों में हर छात्र की हिस्सेदारी तय करना चाहता है। इसके लिए नया दिशा-निर्देश तैयार किया गया है। उच्च शिक्षण संस्थान छात्रों के हित में इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए अपने प्रावधानों एवं अन्य नियमों में संशोधन कर सकते हैं।

यूजीसी की उच्चस्तरीय कमेटी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सुझावों के तहत शरीरिक दक्षता, खेल, छात्र स्वास्थ्य, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के संबंध में नया दिशा-निर्देश तैयार किया है। इसके तहत देशभर के विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों को छात्र सेवा केंद्र (एसएससी) स्थापित करने होंगे। छात्रों के तनाव एवं भावनात्मक समस्याओं से जुड़े विषयों के प्रबंधन की जिम्मेदारी इस केंद्र पर होगी।  

छात्रों के तनाव को दूर करना मकसद 

यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि इन दिशा-निर्देशों का मकसद छात्रों में शारीरिक व खेल गतिविधियों व सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि स्वस्थ्य शरीर के विकास के लिए पर्याप्त शारीरिक गतिविधियां बेहद जरूरी हैं। संस्थानों में प्रत्येक छात्रों की खेल गतिविधियों में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है। यह सभी छात्रों के तनाव, दबाव एवं उनकी व्यावहारिक परेशानियों को दूर करने व मानसिक स्थिति ठीक रखने के लिए भी आवश्यक है। इसके अलावा, युवाओं के भावनात्मक स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी जरूरी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसका उल्लेख किया गया था। 

फिलहाल यह है स्थिति 

नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि स्कूलों में तो खेलकूद अनिवार्य विषय रहता है, लेकिन उच्च शिक्षण संस्थानों में विकल्प के तौर पर रहता है। यह विडंबना है कि कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले प्रत्येक छात्र से खेल शुल्क लिया जाता है लेकिन उच्च शिक्षण संस्थानों में खेलकूद गतिविधियों में हिस्सेदारी या खेल सुविधाओं का उपयोग केवल एक या दो प्रतिशत छात्रों द्वारा ही किया जाता है।

  छात्र सेवा केंद्र में क्या होगा 

छात्रों, खासतौर पर ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों की मदद के लिए मानक एवं व्यवस्थित प्रबंध किया जाएगा। यह छात्रों के लिए अकादमिक एवं गैर अकादमिक गतिविधियों सहित जमीनी प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर से जुड़ी गतिविधियों, शैक्षणिक दौरों, ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप आदि की व्यवस्था करेगा।



शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें