Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 16 जून 2022

16 June Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs in Hindi


 

 16 June Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs in Hindi


 1). हर साल ग्लोबल विंड डे कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 15 जून

2). हाल ही में किस राज्य सरकार ने सुरक्षा मित्र प्रोजेक्ट लॉन्च किया है ?

उत्तर – केरल

3). हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने कितने सालों बाद अपने वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्स्प्लोरर को बंद कर दिया है ?

उत्तर – 27 साल

4). विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में कौन सा देश शीर्ष पर है ?

उत्तर – डेनमार्क

5). जून 2022 में एशिया के सबसे लंबे दांत वाला हाथी ‘भोगेश्वर’ का निधन कहाँ हुआ है ?

उत्तर – कर्णाटक

6). युवा सांसदों के 8वें वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी किसने की है ?

उत्तर – मिस्र

7). भारत का कौन सा शहर हर साल औसतन 2 मिमी की दर से डूब रहा है ?

उत्तर – मुंबई

8). जून 2022 में नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर भाला फेंक पर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है ?

उत्तर – 89.30 मीटर

9). प्रतिवर्ष विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 15 जून

10). हाल ही में चर्चा में रहा ‘रामसे हंट सिंड्रोम’ किस तंत्र को प्रभावित करता है ?

उत्तर – तंत्रिका तंत्र


ग्रीन जॉब्स 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने भाषण में जलवायु परिवर्तन से निपटने और ग्रीन जॉब्स के निर्माण में भारत के प्रयासों का उल्लेख किया है. पर्यावरण के क्षेत्र से जुड़ी नौकरियों को ग्रीन जॉब्स या हरित रोजगार कहा जाता है. ग्रीन जॉब्स, नौकरियों के एक ऐसे वर्ग को संदर्भित करती है, जिसका पर्यावरण पर सीधे तौर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ग्रीन जॉब्स कार्य की ऐसी विधियाँ है, जहाँ वस्तुओं का उत्पादन, इस्तेमाल आदि पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाता है.

अक्षय ऊर्जा, संसाधनों के संरक्षण, ऊर्जा कुशल साधनों को सुनिश्चित करने वाली नौकरियों को ग्रीन जॉब्स के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है. इसका उद्देश्य आर्थिक क्षेत्र के नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभावों को कम कर, लो कार्बन इकॉनमी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है. लो कार्बन इकॉनमी या डीकार्बोनाइजेशन का अभिप्राय ग्रीनहाउस गैसों, विशेष रूप से कार्बन डाइऑक्साइड के विशाल उत्सर्जन को हतोत्साहित कर एक स्थायी अर्थव्यवस्था के निर्माण से है. स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स भारत में ग्रीन जॉब्स को बढ़ावा देने का कार्य करती है.

स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स 1 अक्टूबर 2015 को लॉन्च किया गया था. यह एक गैर लाभकारी, स्वतंत्र, उद्योग के नेतृत्व वाली पहल के रूप में स्थापित किया गया है. इसका उद्देश्य भारत  के हरित व्यवसाय क्षेत्र में निर्माताओं और अन्य सेवा प्रदाताओं की मदद करना है. इसे राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन से जोड़ा गया था. इसे नविन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा प्रचारित किया जाता है.

ग्रीन जॉब्स पहल वर्ष 2008 में कई संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से लॉन्च किया गया था, जिसमें शामिल है – अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संघ परिसंघ, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम और अंतर्राष्ट्रीय नियोक्ता संगठन. ग्रीन जॉब्स पहल का उद्देश्य लोगों के लिए ग्रीन जॉब्स में काम करने के अवसर पैदा करना, बेहतर प्लेसमेंट तथा प्रशिक्षण आदि प्रदान करना है.


ग्लोबल विंड डे या वैश्विक पवन दिवस 2022 

हर साल 15 जून को वैश्विक पवन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पवन ऊर्जा के महत्त्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. वर्ष 2022 में इस दिवस की थीम “Celebration and Appreciation of Wind Energy and its benefits” है. इस दिवस पर दुनिया भर के निगमों और समुदायों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

पहली बार वैश्विक पवन दिवस वर्ष 2007 में यूरोपियन विंड एनर्जी एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था. वर्ष 2009 में यूरोपियन विंड एनर्जी एसोसिएशन और ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल के सहयोग से एक वैश्विक कार्यक्रम बना. इसके तहत वर्ष 2012 में एक फोटो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसके विषय “The wind in mind” और “Future wind” थी.

ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल एक सदस्य आधारित संगठन है, जो पुरे पवन ऊर्जा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है. इसके सदस्य 80 से अधिक देशों में 1500 से अधिक कंपनियों, संगठनों और संस्थानों का प्रतिनिधित्त्व करता है. इसका मुख्यालय बेल्जियम के ब्रुसेल्स में स्थित है. गौरतलब है की पवन ऊर्जा 2050 तक वैश्विक उर्जा प्रणाली को आधार प्रदान करेगी.

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी 

जुलाई 2022 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी करने के दूरसंचार विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 20 साल की वैधता अवधि के साथ कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई 2022 से होगी. दूरसंचार विभाग ने नीलामी में संभावित बोलीदाताओं के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने बड़ी प्रद्यौगिकी कंपनियों द्वारा अपने खुद के इस्तेमाल के लिए 5G नेटवर्क की स्थापना को भी मंजूरी दी है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें