Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 16 जून 2022

यूपी में आज से खुले स्कूल:पहली बार जुलाई नहीं जून में ही स्कूल पहुंचेंगे स्टूडेंट



 यूपी में आज से खुले स्कूल:पहली बार जुलाई नहीं जून में ही स्कूल पहुंचेंगे स्टूडेंट

आज से प्राइमरी स्कूल खुल रहे हैं। यूपी सरकार ने पहली से आठवीं क्लास के स्कूल 16 जून से खोलने के आदेश दिए। ऐसा पहली बार हो रहा है कि यूपी सरकारी स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद 1 जुलाई से करीब 15 दिन पहले यानी 16 जून से ही खुलवा रही है। स्कूलों में मिड डे मील की रेगुलर व्यवस्था होनी है। टीचर क्लास में आ रहे है या नहीं। इसकी पड़ताल जिला और ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स 16 जून से करेंगी। 

छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म, स्कूल बैग, जूते-मोजे और स्वेटर के लिए पेरेंट्स के बैंक खातों में फंड भेजा जा रहा है। बता दें कि 20 मई तक पढ़ाई करवाने के बाद स्कूल गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद किए गए थे। अब समय से पहले खुलने वाले स्कूलों की व्यवस्थाओं पर बहुत काम होने बाकी हैं। चिनहट प्राइमरी स्कूल मखदूमपुर में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय कृष्ण आनंद पहुंचे। उन्होंने पढ़ाई को लेकर शिक्षकों के साथ चर्चा की।

प्राइमरी स्कूल के स्ट्रक्चर को जानिए

प्राइमरी स्कूल में बच्चे - 1 करोड़ 28 लाख 60 हजार 939

उच्च प्राइमरी स्कूल में बच्चे - 52 लाख 53 हजार 772

प्राइमरी स्कूल में रेगुलर टीचर - 3 लाख 32 हजार 734

टाइम टेबल भी जारी

16 से 20 जून : ब्लाक स्तर पर प्रधानाध्यापकों की बैठक करके स्कूलों की समीक्षा।

16 से 25 जून : ब्लाक स्तर पर एकेडमिक रिसोर्स की बैठक करके स्कूलों में सपोर्टिव सुपरविजन की कार्ययोजना तैयार करें।

16 से 30 जून : शिक्षक संकुल की बैठक कराई जाए। अधिकारी विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें।

स्कूल खुलने का विरोध भी शुरू

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा पहली बार है कि गर्मी के बीच में ही स्कूल खोले जा रहे है। प्रदेश भर में फिलहाल गर्मी का प्रकोप है। नन्हें मासूम इस दौरान स्कूल आने को मजबूर होंगे। तमाम स्कूल ऐसे है, जहां सुविधाओं की कमी है। ऐसे में स्कूलों में कैसे बच्चों की पढ़ाई होगी ये समझ से परे हैं। मेरी सरकार से अपील है कि इस फैसले पर फिर से विचार करें, स्कूल जुलाई में खोले जाएं तो बेहतर है।लखनऊ के बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल अपने पहले से निर्धारित शेड्यूल से ही खुल रहे है। एकेडमिक कैलंडर पहले ही जारी कर दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें