17 June Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs in Hindi
1). हाल ही में जारी एक अधिसूचना के अनुस्रार, 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी कितने वर्षों के लिए की जाएगी ?
उत्तर – 20 वर्षों
2). भारत गौरव योजना के तहत भारत की पहली निजी ट्रेन कहाँ संचालित की गई है ?
उत्तर – कोयंबतूर उत्तर से साईं नगर शिरडी
3). हाल ही में भारत ने पृथ्वी 2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ? यह कैसा मिसाइल है ?
उत्तर – सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल
4). हाल ही में ‘परिवार प्रेषण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर – 16 जून
5). हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण के लिए पायलट प्रोजेक्ट ‘सुजल’ शुरू किया है ?
उत्तर – हरियाणा
6). हाल ही में जल संकट के कारण सावा झील सुख गई है. यह किस देश में है ?
उत्तर – ईराक
7). हाल ही में किस देश ने 2028 में निरंतर बिजली प्राप्त करने हेतु अन्तरिक्ष में एक सौर उर्जा संयंत्र शुरू करने की योजना का प्रस्ताव रखा है ?
उत्तर – चीन
8). हाल ही में स्टील स्लैग से निर्मित भारत की पहली सड़क का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
उत्तर – सूरत
9). हाइब्रिड बिजली परियोजना शुरू करने वाला देश का पहला हवाई अड्डा कौन सा है ?
उत्तर – मुंबई हवाई अड्डा
10). दुनिया का पहला देश कौन सा है जिसने मंकीपॉक्स कवारंटीन को अनिवार्य किया है ?
उत्तर – बेल्जियम
खीर भवानी मेला
हाल ही में कुछ दिनों पहले जम्मू और कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलमुल्ला गाँव में माता खीर भवानी के वार्षिक मेले का आयोजन किया गया है. हर साल खीर भवानी मंदिर में इस मेले का आयोजन हिन्दू कैलेंडर के ज्येष्ठ माह की अष्टमी को किया जाता है. अमरनाथ यात्रा के बाद यह कश्मीर में हिन्दुओं का सबसे बड़ा मेला है. यह 1990 के दशक के बाद केवल कुछ भक्तों द्वारा मनाया जाने लगा. लेकिन इस मेले को एक दशक पहले फिर से नई पहचान देने की कोशिश की गई है. इस मेले के समारोह में सैकड़ों स्थानीय मुसलमान भी पारंपरिक रूप से शामिल होते है.
खीर भवानी मंदिर, देवी राग्या देवी को समर्पित है. यह श्रीनगर शहर से 30 किमी. दूर स्थित है. यह कश्मीरी हिन्दुओं के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है. इस मंदिर का नाम खीर या दूध एवं चावल के हलवे से मिलता है, जिसे भक्तों द्वारा देवी को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है. इस मंदिर में एक झरना स्थित है, जिसका जल समय-समय पर रंग बदलता है. ऐसी मान्यता है की इस पानी का रंग आने वाले समय की भविष्यवाणी करता है. यदि पानी का रंग काले रंग में बदल जाए तो इसे अशुभ या आने वाली आपदा का संकेत माना जाता है जबकि नीला रंग घाटी में शांति को दर्शाता है.
पृथ्वी 2 मिसाइल का सलाफल परीक्षण
हाल ही में भारत ने स्वदेश में विकसित परमाणु सक्षम पृथ्वी 2 मिसाइल का सफलतापूर्वक परिक्षण किया है. इसका सफलतापूर्वक परिक्षण भारतीय सेना और DRDO ने ओड़िशा के चांदीपुर में किया. यह परीक्षण भारत द्वारा अपनी इंटरमिडीएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 4 के परिक्षण के कुछ दिनों बाद हुआ है. यह परिक्षण एक विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध क्षमता रखने की भारत की निति की पुष्टि करता है.
पृथ्वी 2 मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) द्वारा विकसित किया गया है. यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है. इसका इस्तेमाल सबसे पहले भारतीय वायुसेना ने किया था. आपको बता दें की, ‘पृथ्वी’ एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम ( IGMDP ) के तहत DRDO द्वारा विकसित किया गया पहला मिसाइल है.
एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम ( IGMDP ), कार्यक्रम भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित है. इसकी कल्पना प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने की थी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को मिसाइल प्रद्यौगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में सक्षम बनाना है. भारत ने 5 मिसाइलों ( पृथ्वी, अग्नि, आकाश, त्रिशूल और नाग ) को विकसित करने के लिए वर्ष 1983 में IGMDP की शुरुआत की थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें