NEET PG : यूपी में जल्द बढ़ेंगी मेडिकल पीजी की 150 सीटें
यूपी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर होगी। प्रदेश में जल्द पीजी की कुछ सीटें बढ़ सकती हैं। इसकी कवायद चल रही है। गुरुवार को इसे लेकर दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच मंथन हुआ। प्रदेश के 10 मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों ने सीटें बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा। सभी कॉलेजों में सीटों की संख्या अलग-अलग है।
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) द्वारा तय मानक पूरे न हो पाने के कारण प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीटें नहीं बढ़ पा रही थीं। इसका सीधा असर जहां मेडिकल छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर पढ़ रहा है, वहीं विशेषज्ञ शिक्षकों की संख्या भी घट रही है। राज्य सरकार ने इस विसंगति को दूर करने के लिए बीते दिनों मेडिकल कॉलेजों में नए शिक्षकों की व्यवस्था की है। इनमें कुछ शिक्षक पब्लिक सर्विस कमीशन के जरिए आए हैं तो कुछ को पदोन्नत किया गया है।
नीट पीजी में चयनित छात्रों ने बताए सफलता के मंत्र
सफलता एकदम से नहीं मिलती। इसके लिए लगातार मेहनत की जरूरत है। नीट पीजी की प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी है। इससे मनचाहे पाठ्यक्रम में दाखिला हासिल कर सकते हैं। यह सलाह नीट पीजी में चयनित मेधावियों ने दी। केजीएमयू में एमबीबीएस के बाद नीट पीजी में सफलता हासिल करने वाले मेधावियों ने एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को सफलता के मंत्र बताएं। कलाम सेंटर में कार्यक्रम में नीट पीजी में 100 वीं रैंक हासिल करने वाले डॉ. आयुष साहू ने बताया कि मेडिकल की पढ़ाई बहुत कठिन है पर ईमानदारी से पढ़ाई करने की जरूरत है। एमबीबीएस के सभी विषयों का अभ्यास जरूरी है। नीट पीजी में 119 रैंक हासिल करने वाले डॉ. प्रखर केसरवानी ने कहा कि सबसे पहले लक्ष्य बनाना होगा। जिस विषय में दिलचस्पी अधिक है, उसे ही आगे बढ़ाने की कोशिश करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें