समय पर स्कूल नहीं पहुंचे मास्टर साहब, बच्चें अध्यापकों का करतें रहे इंतजार
रुरुगंज। बिधूना विकासखंड की ग्राम पंचायत रुरुखुर्द में प्राथमिक विद्यालय सुबह साढ़े आठ बजे के बाद खुला। जबकि सुबह साढ़े सात बजे बच्चे बस्ता पीठ पर लिए पहुंचे थे। उन्हें स्कूल गेट के बाहर ताला खुलने का इंतजार करना पड़ा।
बिधूना विकासखंड की ग्राम पंचायत रुरुखुर्द के मजरा सरायमहाजन के प्राथमिक विद्यालय में भी यही हाल रहा। बच्चे शिक्षकों के आने का इंतजार करते हुए परेशान दिखे। सुबह आठ बजे के बाद स्कूल खुला। इसी प्रकार बिधूना विकासखंड क्षेत्र के गांव सोहनी, मुग्यपुर, पुर्वा पीताराम, कुसमरा, पुर्वा गुवानी, भूटा सहित कई गांव में प्राथमिक विद्यालय देरी से खुले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें