सीएम योगी ने दिए नौ हजार एएनएम की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कराने और चिकित्सा संस्थानों के ट्रॉमा सेंटर की सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा संस्थानों के ट्रामा सेंटर में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खासतौर से लोहिया संस्थान और बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के ट्रामा सेंटर की क्षमता बढ़ाई जाए। नवस्थापित मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सुविधाओं को बेहतर रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। ताकि मरीजों को किसी तरह की समस्या न हो। मुख्यमंत्री बुधवार को टीम 9 की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से कोविड महामारी पर नियंत्रण बना हुआ है। विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में सतर्कता व सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज और 12 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को दूसरी डोज देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के बेड़े में और बढ़ोतरी की आवश्यकता है। सभी मोबाइल मेडिकल वैन क्रियाशील रहें।
इनका रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखे जाने के लिए तकनीकी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुदृढ़ स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आईआईटी कानपुर ने एक मॉडल तैयार किया है। इससे संबंधित कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 9000 से अधिक एएनएम की नियुक्ति की जारी प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। यह राज्य सरकार के प्रथम 100 दिवस की कार्ययोजना में सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि चयन प्रक्त्रिस्या में शुचिता और पारदर्शिता बनी रहे। योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर यथाशीघ्र उन्हें नियुक्ति दी जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें