Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 16 जून 2022

पंचायत घरों में छात्र-छात्राएं सीखेंगे कंप्यूटर का कोर्स



 पंचायत घरों में छात्र-छात्राएं सीखेंगे कंप्यूटर का कोर्स

गांवों में बने मिनी सचिवालय (पंचायत घरों) अब कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारने का काम करेंगे। यहां पर छात्र-छात्राओं को तीन महीने का कंप्यूटर का बेसिक कोर्स कराया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिले के 12 ब्लॉक की एक-एक ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।

जिले की 867 ग्राम पंचायतों में से करीब 700 ग्राम पंचायतों में करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से नए पंचायत भवन बनाए गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि पंचायत भवनों में कंप्यूटर की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय हुआ है। इसमें ब्लॉक गंगीरी में धनसारी, अतरौली में ककेथल, जवां में रायपुर, अकराबाद में जिरौली हीरा सिंह, टप्पल में भरतपुर आदि गांवों केपंचायत भवनों में कंप्यूटर की कक्षाएं शुरू की गई हैं। यहां छठवीं कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग बैच में तीन माह का मुफ्त कंप्यूटर कोर्स कराया जा रहा है। कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इन्हें पढ़ाने एवं कक्षाओं को संचालित करने का कार्य कंप्यूटर ऑपरेटरों को सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें