UGC NET exam 2022: यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख जल्द हो सकती है जारी, एडमिट कार्ड भी जल्द
UGC NET Exam 2022: यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की तारीख की घोषणा जल्द की जा सकती है। परीक्षा की तारीख की घोषणा के बाद एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने पर एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।
विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती व जूनियर रिसर्च फेलो की की पात्रता हासिल करने के यह परीक्षा आयोजित की जाती है। एनटीए की ओर से इस नेट दिसंबर 2021 और नेट जून 2022 चक्र की परीक्षा का आयोजन एक साथ किया जा रहा है। अभी फिलहाल उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख का इंतजार है। एडमिट कार्ड से पहले इंफ्रोर्मेशन स्लिप जारी की जाती है।
UGC NET Exam 2022 admit card ऐसे डाउनलोड करें
1- यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे UGC NET admit card link पर क्लिक करें।
3- अब नेट परीक्षा का पेज खुलेगा जिसमें लॉगइन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।
भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी संभाल कर रख लें।
यूजीसी नेट का आयोजन साल में दो बार किया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते दिसंबर 2021 यूजीसी नेट को स्थगित कर दिया गया था। दिसंबर 2021 की परीक्षा स्थगित होने के बाद यूजीसी नेट जून 2022 सत्र की परीक्षा में देर हो रही थी यही कारण है कि यूजीसी नेट साइकिल को नियमित करने के लिए एनटीए ने दिसंबर और जून साइकिल की परीक्षाएं एक साथ आयोजित कराने का फैसला किया था। दोनों चक्र की यूजीसी नेट परीक्षाएं सीबीटी मोड से आयोजित की जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें