SSC : अभ्यर्थियों को झटका, एसएससी ने रद्द कीं सेलेक्शन पोस्ट भर्ती की कई वैकेंसी
SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-10 भर्ती के तहत निकाली गईं कई वैकेंसी को रद्द कर दिया है। एसएससी ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त 2065 पदों पर भर्ती के लिए मई माह में सेलेक्शन पोस्ट फेज-10 भर्ती के तहत आवेदन लिए थे। आयोग ने इस भर्ती चार कैटेगरी को प्रशासनिक कारणों से वैकेंसी को कैंसिल कर दिया है। इसमें सीजीएचएस अहमदाबाद में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी शामिल हैं। चार कैटेगरी के पदों में कुल 20 वैकेंसी हैं। यानी भर्ती से 20 वैकेंसी अब कम हो गई हैं।
ये हैं रद्द किए गए पद।
- पोस्ट कैटेगरी नंबर WR15522- CGHS अहमदाबाद में फार्मासिस्ट (एलोपैथिक)- 10 वैकेंसी
- पोस्ट कैटेगरी नंबर WR15622- CGHS अहमदाबाद में फार्मासिस्ट कम क्लर्क (होमियोपैथी)- 1 वैकेंसी
- पोस्ट कैटेगरी नंबर WR15722- CGHS अहमदाबाद में मेडिकल अडेंडेंट (एमटीएस)- 8 वैकेंसी
- पोस्ट कैटेगरी नंबर WR15822 - CGHS अहमदाबाद में लेडी मेडिकल अडेंडेंट (एमटीएस)- 1 वैकेंसी
इस भर्ती के लिए 13 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन ssc.nic.in पर लिए गए थे. एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-10 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा अगस्त 2022 में प्रस्तावित है। 2065 पदों में से एससी के 248, एसटी 121, ओबीसी 599 पद आरक्षित हैं। 915 पद अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के 182 पद हैं।
सबसे अधिक पद ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार जनरल इंडिया में डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के हैं। यहां डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड ए के 133 पद हैं। इसके अलावा लैबोरेटरी अटेंडेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, एग्जीक्यूटिव, मेडिकल अटेंडेंट, पर्सनल असिटेंट वैगरह कई तरह के पद हैं। इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग अक्टूबर 2021 में निकाली गई सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 भर्ती में भी कई वैकेंसी को रद्द कर चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें