Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 10 जून 2022

UP DELED 2022 : यूपी डीएलएड ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले जान लीजिए क्या है पूरी ख़बर



UP DELED 2022 :   यूपी डीएलएड ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले जान लीजिए  क्या है पूरी ख़बर

शिक्षा के क्षेत्र में अगर आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप की निगाह निश्चित रूप से ऐसे रास्तों पर होगी जो आपको आपकी मंजिल तक ले जाने वाले होते हैं। फिलहाल अगर आप उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यूपी डीएलएड कोर्स पूरा करना होगा और उसके बाद ही आप शिक्षक बनने के काबिल होंगे। लाखों अभ्यर्थी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं वह यूपी डीएलएड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिलहाल एक बड़ी खबर यूपी डीएलएड को लेकर आ रही है जो हम आपके साथ नीचे साझा कर रहे हैं।

यूपी डीएलएड को लेकर जो अपडेट सामने आ रही है वह है यूपी डीएलएड के ऑनलाइन आवेदन को लेकर। यूपी डीएलएड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है और इस तिथि पर अभ्यर्थी अपना आवेदन कर पाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा यूपी डीएलएड के ऑनलाइन आवेदन के लिए 15 जून 2022 की तिथि निर्धारित की गई है और इस दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

डी एल एड करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

यूपी डीएलएड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट से संपन्न होगा। यूपी डीएलएड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन होनी चाहिए और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% या उससे अधिक अंक होने चाहिए। एससी और एसटी वर्ग के लिए 45% अंक ही आवश्यक है। 

यूपी डीएलएड के लिए आवेदन वे अभ्यर्थी ही कर पाएंगे जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक है। 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही 35 वर्ष से अधिक के अभ्यर्थी इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर सकते। हालांकि अलग-अलग वर्गों के लिए उम्र को लेकर अलग-अलग प्रावधान है जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर डाली गई सूचनाओं को पढ़ सकते हैं।

यूपी डीएलएड की फीस कितनी है?

आवेदन शुल्क को लेकर अगर बात करें तो यूपी डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म को लेकर जो शुल्क है वह सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए ₹500 एससी और एसटी वर्ग के लिए ₹300 और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए मात्र ₹100 रखी गई है। फीस भुगतान के लिए अनेकों विकल्प दिए गए हैं जिनमें चालान और अन्य ऑनलाइन मोड शामिल है।

डीएलएड का एडमिशन कब तक होगा?

अगर महत्वपूर्ण तिथियों की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन आगामी 15 जून से शुरू हो जाएगा और यह आवेदन जुलाई महीने के 6 तारीख शाम 6:00 बजे तक चलेगा। आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2022 रखी गई है। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण तिथियां जैसे मेरिट लिस्ट इत्यादि को लेकर अभी कोई जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है। 

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूपी डीएलएड कोर्स उत्तर प्रदेश में पूर्व प्रचलित यूपी बीटीसी कोर्स का ही एक नया रूप है और इसे अभी भी यूपी बीटीसी कोर्स के नाम से भी लोग जानते हैं। अगर आपको यह जानकारी स्पष्ट नहीं है तो अपनी शंका का समाधान यहां प्राप्त कर लें और निश्चिंत हो जाएं यूपी डीएलएड और यूपी बीटीसी दोनों एक ही पाठ्यक्रम है।

आवेदन के बाद संशोधन का नहीं दिया जाएगा अवसर

डीएलएड प्रशिक्षण 2022 के लिए राज्य के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 और 3087 निजी डीएलएड कॉलेजों की 230850 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। कुल सीटों की संख्या 241450 है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन भी कर लें। आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आयु, आवेदन शुल्क, चयन मानक एवं अन्य शर्तें  व दिशा निर्देश वेबसाइट - https://updeled.gov.in पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। ऐसे में आवेदन करते समय पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

इतने लाख सीटों पर दिया जाएगा एडमिशन

डीएलएड की 2.41 लाख सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 1 सितंबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।डीएलएड प्रशिक्षण के लिए डायट की एक साल की फीस 10200 रुपये है। वहीं निजी कॉलेजों के लिए प्रति वर्ष 41 हजार रुपये फीस देनी होगी। अभ्यर्थियों से निर्धारित से अधिक फीस लेने पर निजी कॉलेज की संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी।

पिछले सत्र में डीएलएड की ज्यादातर सीटें रह गई था खाली

बता दें कि पिछले कुछ समय से डीएलएड का क्रेज प्रतियोगियों में कम होता नजर आ रहा है। परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती में डीएलएड के अलावा बीएड अभ्यर्थियों को शामिल करने से इसके प्रति रुझान में कमी आई है। इसलिए अभ्यर्थी ज्यादातर बीएड करने के लिए इच्छुक होते नजर आ रहे है। पिछले सत्र में अधिकतर निजी कॉलेजों में ज्यादातर सीटें खाली रह गईं थीं। आलम यह रहा कि कई निजी संस्थानों को एक भी अभ्यर्थी दाखिले के लिए नहीं मिला। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से बृहस्पतिवार को डीएलएड प्रशिक्षण 2022 में प्रवेश का कार्यक्रम जारी कर दिया गया।


UP D.El.Ed Online Application Form 2022 – FAQs :

Q.1 – UP DElEd 2022 का फॉर्म कब आएगा ?
Ans. : जून में आएगा।

Q.2 – UP BTC 2022 का फॉर्म कब आएगा ?
Ans. : अब 09 जून 2021 को।

Q.3 – वर्ष-2022 में उप बीएसटीसी के फॉर्म कब भरे जाएंगे?
Ans : जून 2021 के दूसरे-तीसरे सप्ताह में।

Q.4 – उत्तर प्रदेश में UP D.El.Ed. 2022 के फॉर्म कब से शुरू होंगे?
Ans : जून महीने में।

Q.5 –यूपी डी.एल.एड. काउंसलिंग 2022 कब से होगी?
Ans : अगस्त-सितम्बर 2022 में हो सकती है।

Q.6 – डीएलएड का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans : डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (Diploma in Elementary Education)।

Q.7 – उत्तर प्रदेश में डीएलएड एडमिशन 2022 के लिए कितना प्रतिशत चाहिए?
Ans : स्नातक (ग्रेजुएशन) में न्यूनतम 50% जबकि एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 5% की छूट मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें