Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 27 जुलाई 2022

UPPCS PRE Result 2022 :मुख्य परीक्षा के लिए 5964 अभ्यर्थी हुए सफल; मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जल्द



UPPCS PRE Result 2022 :मुख्य परीक्षा के लिए 5964 अभ्यर्थी हुए सफल; मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जल्द

यूपी लोक सेवा आयोग यानी UPPSC ने PCS की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए 5964 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। आयोग जल्द ही मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी करेगा।सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा, 2022 में कुल 6,02,974 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। PCS की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3,29,310 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 384 रिक्तियों के सापेक्ष लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 5,964 अभ्यथिर्यों को सफल घोषित किया गया था।

मेंस का कार्यक्रम जल्द जारी होगा

आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम व मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के बारे में जल्द ही सूचना जारी की जाएगी।अभ्यर्थियों के प्राप्तांक व कटऑफ अंक की सूचना अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस संबंध में जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Download Pre Result

सीट के सापेक्ष 15 गुणा से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए

यूपी लोक सेवा आयोग ने इस बार PCS परीक्षा में 384 सीटों के सापेक्ष मुख्य परीक्षा के लिए 5964 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। देखा जाए, तो यह सीट के सापेक्ष 15 गुणा से अधिक संख्या आती है।प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने बताया कि आयोग ने 15 गुणा क्वालीफाई कराया है। यह स्वागत योग्य है। प्रतियोगी कुल सीटों के सापेक्ष 15 गुणा अभ्यर्थियों को क्वालीफाई करने की मांग कर रहे थे। आयोग अभी तक कुल सीट के सापेक्ष 12 गुणा अभ्यर्थियों को ही क्वालीफाई कराता आ रहा था। इसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी लंबित है।

allahabad-city-common-man-issues   news  state   PCS PRE Result 2022   UPPSC News  PCS PRE  UP PCS # News Prayagraj   पीसीएस प्री का रिजल्ट   यूपी लोकसेवा आयोग News National News # Uttar Pradesh news


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें