14 शिक्षाधिकारी परखेंगे 10 खंड शिक्षा अधिकारियों का कामकाज
लखनऊ : खंड शिक्षा अधिकारी मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं। विभागीय कार्यों में लापरवाही की शिकायतें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसे अधिकारी कर रहे हों तो उसकी गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे 10 खंड शिक्षाधिकारियों के कार्यों की जांच शिक्षा विभाग के 14 अधिकारियों को सौंपी गई है। ये अधिकारी 16 व 17 अगस्त को निरीक्षण करेंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने खंड शिक्षा अधिकारियों के तैनात ब्लाकों में संचालित कार्यक्रमों व गतिविधियों की सघन जांच के लिए समूह 'ख' के अधिकारियों को नामित किया है, जो कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए एक सप्ताह में निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराएंगे। राज्य परियोजना निदेशक की ओर से निर्देश के अनुसार सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी अव्यक्त राम तिवारी व उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं) शिविर कार्यालय बेसिक लखनऊ विश्व दीपक त्रिपाठी को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला औरैया, सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ प्रभात मिश्र, विशेषज्ञ, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ अवनीश कुमार तिवारी फतेहपुर / धाता, सहायक उप शिक्षा निदेशक, एमडीएम लखनऊ रतन कीर्ति, प्रवक्ता सीटीई लखनऊ उपेंद्र गुप्ता को कानपुर देहात झींझक व संदलपुर की जांच के लिए अधिकारी नामित किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें