Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

राज्यकर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन, सभी जोनल मुख्यालयों से मांगा गया है प्रस्ताव

 

राज्यकर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन, सभी जोनल मुख्यालयों से मांगा गया है प्रस्ताव

राज्यकर विभाग में पिछले कई वर्षों से चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात कर्मचारियों को जल्द ही लिपिक संवर्ग के रिक्त पदों पर प्रोन्नत देने की तैयारी शुरू हो गई है। लिपिकों के रिक्त पदों पर प्रोन्नति के माध्यम से होने वाली भर्ती के लिए हर जोन के स्तर पर परीक्षा कराई जाएगी। इस संबंध में सभी जोनल अपर आयुक्तों से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बारे में प्रस्ताव मांगा गया है।

बता दें कि राज्यकर लिपिक वर्गीय (पदोन्नति द्वारा भर्ती) नियामवली में समूह ‘घ’ के कर्मचारियों को समूह ‘ग’ के पदों पर परीक्षा के माध्यम से प्रोन्नति दिए जाने की व्यवस्था है। इसलिए ही विभाग में वेतनमान 5200-20200 एवं ग्रेड पे 2000 के अन्तर्गत रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इसमें से 20 प्रतिशत पदों को  समूह ‘घर’ के कर्मचारियों को प्रोन्नति देकर भरा जाना है, लेकिन नियमावली के मुताबिक प्रोन्नति भी लिखित परीक्षा के आधार पर दी जाएगी।

इसी कड़ी में राज्यकर विभाग ने समूह ‘घ’ के कर्मचारियों को प्रोन्नति देने के लिए की कवायद शुरू कर दिया है। सभी जोन स्तर पर होने वाली इससे संबंधित परीक्षा के लिए जल्द ही अर्हता और परीक्षा के लिए प्राप्तांक भी निर्धारित किया जाएगा। सभी जोन पर परीक्षा कराने की जिम्मेदारी अपर आयुक्त ग्रेड-1 को दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें