CCSU Exam 2022 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 3 अगस्त का पेपर स्थगित, अब 13 को परीक्षा
CCSU Exam 2022 : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में जारी प्रोफेशनल कोर्स, एलएलबी और बीएससी एजी कोर्स की तीन अगस्त को प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी-कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (एआईफुक्टो) की विभिन्न मुदों पर शिक्षकों के सार्वजनिक अवकाश जाने के आह्वान पर तीन अगस्त की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी हैं।
विश्वविद्यालय के अनुसार, एलएलबी में पेपर कोड के-4003, बीएससी एजी में डी-296 सहित बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी और बीजेएमसी सहित सेल्फ फाइनेंस स्कीम में जारी समस्त कोर्स की प्रोफेशनल परीक्षाएं तीन अगस्त को नहीं होंगी। विश्वविद्यालयके अनुसार, यह पेपर अब 13 अगस्त दिन शनिवार को पूर्व निर्धारित केंद्र एवं पालियों में होगा। चार अगस्त एवं इससे आगे की समस्त परीक्षाएं यथावत रहेंगी।
सीसीएसयू ने जारी किया रिजल्ट
विश्वविद्यालयने बीएएमएस तृतीय प्रोफेशनल, डिप्लोमा इन रशियन, सीओपी इन रशियन , डिप्लोमा इन फ्रेंच, सीओपी इन फ्रेंच, एमए संगीत और बीएससी होम साइंस प्रथम सेमेस्टर सहित विभिन्न कॉलेजों के रुके हुए रिजल्ट जारी कर दिए हैं। छात्र विश्वविद्यालय वेसबाइट से आज से रिजल्ट देख सकते हैं।
CCSU ExamCCSUChaudhary Charan Singh University
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें