NEET UG 2022: नीट की आंसर की और रिजल्ट को लेकर इंतजार जल्द होगा खत्म
NEET UG 2022 : मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 17 जुलाई 2022 को हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG-2022) की प्रोविजनल आंसर की और रिजल्ट जल्द जारी किए जा सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही नीट वेबसाइट neet.nta.nic.in पर इस बारे में सूचना दी जा सकती है।
कहा जा रहा है कि रिजल्ट से एक सप्ताह पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ईमेल पर ओएमआर की स्कैन और सिरीज के प्रश्नपत्र के उत्तर भेजेगा। रिजल्ट घोषित होने के करीब 10 दिन बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए काउंसलिंग से लेकर चीजें आपको पता होनी चाहिए।
कट ऑफ के लिए आपको नीट पास होना चाहिए। इसके अलावा आपका कट ऑफ भी उतना होना चाहिए, जितना नीट के लिए जरूरी है। सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ 50 पर्सेंटाइल की होती है। अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चों के लिए यह कट ऑफ 40 पर्सेंटाइल की होती है।
Neet ResultNEETNeet Ug
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें