इलाहाबाद विश्वविद्यालय : नया कटऑफ जारी, 1 नवंबर से चलेंगी पीजी की कक्षाएं
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की कक्षाएं एक नवंबर से शुरू होगी। कुलपति ने सभी डीन, डायरेक्टर, कोऑर्डिनेटर और विभागाध्याक्षों को टाइम टेबल बनाने के साथ आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं ताकि समय से कक्षाएं शुरू हो सकें। वहीं दूसरी ओर सोमवार को स्नातक प्रवेश के लिए नियुक्त कोऑर्डिनेटर की बैठक की गई। बताया कि पंजीकरण के बाद प्रवेश प्रक्रिया तेजी से बढ़ानी है। अपनी-अपनी टीमों का गठन कर लें।
कटऑफ
- बायोटेक्नोलॉजी- ओबीसी 144, ईडब्ल्यूएस 148, एससी 122
- गणित- अनारक्षित 136, ईडब्ल्यूएस 118, ओबीसी 113, एससी 87, एसटी सभी
- रक्षा अध्ययन- अनारक्षित 151.30, ईडब्ल्यूएस 138.60, एससी 102.90
- हिंदी- अनारक्षित 154, ईडब्ल्यूएस 138.7, ओबीसी 129.6, एससी 106.2, एसटी सभी
- दर्शनशास्त्रत्त्- अनारक्षित 110, ईडब्ल्यूएस 112, ओबीसी 74, एससी सभी
- प्राचीन इतिहास- अनारक्षित 138.7, ईडब्ल्यूएस 126, ओबीसी 119.70, एससी 108, एसटी सभी
- जर्नजिज्म एंड मास कम्युनिकेशन- ईडब्ल्यूएस 114, ओबीसी 86, एससी सभी
- सांख्यिकी- ईडब्ल्यूएस 114, ओबीसी 102, एससी, एसटी सभी
- मध्यकालीन इतिहास- ओबीसी 148, एसटी सभी
- बीसीए- ओबीसी 76, ईडब्ल्यूएस 78, एससी, एसटी सभी
- एमसीए- अनारक्षित 182, ओबीसी 158, ईडब्ल्यूएस 160, एससी 136, एसटी सभी
- एमएससी कम्प्यूटर साइंस-अनारक्षित 122, ईडब्ल्यूएस 102, ओबीसी 100, एससी 72
- पीजीडीसीए- अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी सभी
- बीवोक- प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी
- पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीसीए एवं एमसीए (डाटा साइंस)- अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी,
- एससी, एसटी सभी
- अर्थशास्त्रत्त्- अनारक्षित 90, एसटी सभी
- शिक्षाशास्त्रत्त्- अनारक्षित 50, एससी-एसटी सभी
- वाणिज्य- अनारक्षित 105, एसटी सभी
- रक्षा अध्ययन- अनारक्षित 50, ईडब्ल्यूएस व एससी-एसटी सभी
- मनोविज्ञान- प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी
- राजनीतिशास्त्रत्त्- अनारक्षित 135
- मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास- अनारक्षित 135, एसटी सभी
- हिंदी- अनारक्षित 135, एसटी सभी
- समाजशास्त्रत्त्- अनारक्षित 126, एसटी सभी
- अंग्रेजी- अनारक्षित 90, एसटी सभी
- प्राचीन इतिहास- अनारक्षित 100, एसटी सभी
- संस्कृत व दर्शनशास्त्रत्त्- प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी सुबह 11 से दो बजे तक
- संबंधित विभाग में संपर्क करें।
Allahabad University
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें