Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022

यूपी पुलिस होगी हाईटेक, बॉडी वार्न कैमरा, फुल बॉडी प्रोटेक्टर और क्राइम सीन वीडियोग्राफी एप शुरू

 

यूपी पुलिस होगी हाईटेक, बॉडी वार्न कैमरा, फुल बॉडी प्रोटेक्टर और क्राइम सीन वीडियोग्राफी एप शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 650 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर यूपी पुलिस को हाईटेक किया जाएगा। जल्द ही यूपी पुलिस बाडी वार्न कैमरा और फुल बाडी प्रोटेक्टर से लैस होगी। साथ ही प्रदेश के 10 जिलों में हाइटेक सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल और लॉ एंड आर्डर क्यूआरटी स्थापित की जाएगी। मुजफ्फरनगर, बाराबंकी और अलीगढ़ में क्राइम सीन वीडियोग्राफी एप की शुरुआत हो चुकी है। जल्द अन्य जिलों में भी इसकी शुरुआत होगी।

गृह विभाग ने पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत 1200 बाडी वार्न कैमरा खरीदने के लिए 4.8 करोड़ और 1650 फुल बाडी प्रोटेक्टर फार वीमेन की खरीद के लिए 2.48 करोड़ और 30 हजार पोस्टमार्टम किट खरीदने के लिए छह करोड़ की स्वीकृति दी है। प्रदेश के 10 जिलों में करीब 641 करोड़ रुपये खर्च कर उच्चीकृत सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल की स्थापना होने वाली है। इसी तरह 10 अन्य जिलों में लॉ एंड आर्डर के लिए क्यूआरटी की स्थापना की जाएगी।

इसी तरह 6.75 करोड़ की लागत से एसआईटी, ईओडब्ल्यू, सीबीसीआईडी और एसीओ के जांच और विवेचना के लिए एक डेडिकेटेड एफएसएल की स्थापना की जाएगी। कन्नौज में डेडिकेटेट मिनी टेक्निकल लैब विकसित किया जा रहा है। एनसीआरबी की ओर से विकसित क्राइम सीन वीडियोग्राफी ऐप को पहले चरण में मुजफ्फरनगर, बाराबंकी और अलीगढ़ में शुरू किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में इसे लागू करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। तकनीकी सेवा मुख्यालय ने पूरी प्रक्रिया के लिए तकनीकी समिति गठित की है।

अपने भवनों में होंगे परिक्षेत्रीय साइबर थाने

प्रदेश के सभी 1531 थानों में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना हो चुकी हैै। सभी 18 परिक्षेत्रीय साइबर थानों के प्रशासनिक भवन निर्माण संबंधी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सात परिक्षेत्रीय साइबर थानों वाराणसी, झांसी, बस्ती, अलीगढ़ आजमगढ़, गोरखपुर और बांदा के लिए कार्यदायी संस्था नामित कर दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें