Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

18 राजकीय व एडेड कालेजों को कराना होगा नैक मूल्यांकन, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश



 18 राजकीय व एडेड कालेजों को कराना होगा नैक मूल्यांकन, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय को नैक ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद अब राजकीय और अनुदानित (एडेड) कालेजों में नैक मूल्यांकन कराने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस सत्र में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ कार्यालय के अंतर्गत 18 राजकीय व एडेड कालेजों को नैक मूल्यांकन कराना होगा। इस सूची में राजधानी के नेता जी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला कालेज, महाराजा बिजली पासी राजकीय कालेज, केकेसी शामिल हैं। कई कालेजों ने अपनी इंस्टीट्यूशनल इंफार्मेशन फार क्वालिटी असिसमेंट (आइआइक्यूए) रिपोर्ट भी तैयार कर ली है।

दरअसल, राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालय एवं कालेजों को नैक मूल्यांकन कराना अनिवार्य किया है। राजभवन की ओर से भी इस संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत 27 राजकीय और 63 एडेड कालेज संचालित हैं। इनमें से इस साल 18 कालेजों को नैक कराना है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ डा. सुधीर कुमार ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कालेज और महाराजा बिजली पासी राजकीय कालेज को जनवरी तक अपनी एसएसआर रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है।

ये है कालेजों की तैयारी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कालेज : संस्थान तीसरी बार नैक मूल्यांकन कराने की तैयारी में जुटा है। प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने बताया कि दो बार नैक में बी ग्रेड मिला था। छात्राओं के सापेक्ष शिक्षकों की कमी है। लैब असिस्टेंट भी नहीं है। चारो पद खाली पड़े हैं। इसके लिए पत्र भेजा गया है। आइआइक्यूए रिपोर्ट लगभग तैयार है। इसे अपलेड करने के 40 से 45 दिन के अंदर एसएसआर भी जमा करना होता है। जनवरी के अंत में यह रिपोर्ट जमा करनेंगे।

महाराजा बिजली पासी राजकीय कालेज: यहां दूसरी बार नैक मूल्यांकन होगा। प्राचार्या प्रो. सुमन गुप्ता ने बताया कि नैक के लिए आइआइक्यूए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। नैक के सात क्राइटेरिया में से चार पर काम हो गया है। हमारी कोशिश है कि समय से एसएसआर भी जमा कर दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें